सारण के पानापुर में पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्यालय में जड़ा ताला  

सारण के पानापुर में पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्यालय में जड़ा ताला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जेई एवं पीओ पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मनरेगा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लेटलतीफी एवं कार्यशैली से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने गुरुवार को मनरेगा कार्यालय के सामने काफी हो हंगामा किया एवं बाद में कार्यालय में ताला जड़ दिया।प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह के नेतृत्व में पहुँचे बीडीसी सदस्यों एवं दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाये।

हंगामा कर रहे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मनरेगा जेई द्वारा बीस प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। जेई एवं कार्यक्रम पदाधिकारी कमीशन लेने के लिए ही महीने में सिर्फ दो दिन कार्यालय में दर्शन देते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग कमीशन देते है उनका बगैर कार्य कराये ही भुगतान हो जा रहा है वही जो लोग कमीशन नही देते है  उनका कार्य समाप्ति के बाद भी भुगतान नही हो पा रहा है।

इन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण मनरेगा मजदूरों का ससमय भुगतान नही हो पा रहा है।बाद में पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर दोषी जेई एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालो में प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह ,शत्रुघ्न प्रसाद ,सालिक परदेशी ,उमेश कुमार यादव,श्रीभगवान प्रसाद ,जीतेन्द्र कुमार शर्मा ,अजीत कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा मजदूर शामिल हैं।इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि शुक्रवार को मनरेगा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गयी है।इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े

  इनसे बदल जाएगी बिहार की पहचान!

सीवान में एक बाप ने बेटी से खाना देने में विलंब करने पर गला दबाकर मार डाला

   एकमा में जीजा के साथ जा रही लड़की के साथ दो युवकों ने की छेड़खानी,  अश्लील वीडियो दिखाकर दी सामुहिक दुष्‍कर्म करने की धमकी

बिहार में शराबबंदी का सच,पुनर्विचार की जरूरत

Leave a Reply

error: Content is protected !!