तेलंगाना में अमनौर के दो मजदुराें की हुई दर्दनाक मौत, शव गांव पहुँचते ही परिजनों में मंचा कोहराम

तेलंगाना में अमनौर के दो मजदुराें की हुई दर्दनाक मौत, शव गांव पहुँचते ही परिजनों में मंचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गरीब असहाय परिवार के घरों में गिरी बिजली, नही रह इनका कोई सहारा गांव में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया‚ पकंज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

तेलांगना राज्य के सिकंदरावाद (भोईगुदा) में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने से अमनौर के दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई।दोनों एक ही घर के चाचा भतीजा थे।मृतक मजदुरा अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव के देवनाथ राम दूसरा बिजय राम बताया जाता है।गुरुवार के दोपहर में जैसे ही  प्रशासन की गाड़ी व एम्बुलेंस प्रवेश किया,पीछे से लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी,परिजनों में कोहराम मच गया।दो ताबूत में दो शव उतारा गया।

अंतिम दर्शन पाने को सभी बेताब थे।मृतक बिट्टू की माँ मंजू देवी पिता बिजय राम व दीपक की पत्नी अमरावती देवी सुशांत 3 वर्ष,सृष्टि कुमारी दो वर्ष,शुभम कुमार दस माह के बच्चे को लेकर दौड़ी,ताबूत को पकड़ चीत्कार मारकर रोने लगी,मा को रोते देख बच्चे भी काफी बिलख रहे थे।इन मासूमों को क्या पता कि ईश्वर ने इनके हर खुशी को होलिका दहन कर दिया है।

ताबूत में परे अपने जिगर के टुकड़े का भयावह शव को देख सभी छाती पिट पिट कर रोने लगे,बस यही कहते थे,हे भगवान हम क्या बिगाड़ा था कि मेरे पुत्र व पति को इतना बेदर्द मौत दिया।इनके चीत्कार तड़प की शोर से गांव में मातम सा छा गया।इनके आह सुनकर सभी के आँख छलक गए,।दीपक पिता भाई से अलग होकर अपना जीवन यापन करता था।

 

अब इन मासूमो और असहाय स्त्री का सहारा कौन होगा,सभी बच्चे काफी छोटे छोटे है।घटना के बाद से इनके घरों में अबतक चूल्हा भी नही जली है।घर परिवार के लालन पालन के लिए दोनों होली जैसे त्यव्हार में घर नही आये,पैसा होगा तो कभी भी परिवार के साथ मन जाएगी होली,इन परिजनों को क्या पता घर की खुशी होलिका दहन हो जाएगी।शव पूर्ण रूप से जल चुका था,शव की पहचान हाथों में पहने बल्ला व दाँत से हो रही थी।किसी को हिम्मत नही हो रही थी कि दुबारा शव को देखे।

इस मौके पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार,राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ,पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी,लोजपा नेता टुन्ना सिंह मौजूद दिखे हजारों ग्रामीण की भीड़ उमड़ी हुई थी।सभी पीड़ित परिवार को ढांढस बाध रहे थे,।

यह भी पढ़े

धामी के कैबिनेट की पहली बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के लिए लिया निर्णय.

सबका साथ सबका विकास मंत्र पर योगी सरकार ने काम किया-अमित शाह.

बिहार दिवस में शामिल हुए 150 से अधिक बच्चे बीमार, पीने को पानी नहीं, खाना भी खराब… PMCH में भर्ती

दिल्ली से वाराणसी सिर्फ चार घंटे में पहुंचेंगे, हर 22 मिनट में मिलेगी बुलेट ट्रेन!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!