मशरक की खबरें ः खजुरी गांव में दो पड़ोसी के बीच मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में दो पड़ोसी के बीच बीते सप्ताह पहले हुएं मारपीट में गुरुवार को थाना पुलिस ने दोनों पड़ोसी के आवेदन पर जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मामला है कि गीता देवी पति राजकुमार राय और हुनर देवी के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें गीता देवी, प्रीति कुमारी, निरंजन कुमार और हुनर देवी घायल हो गए ।
घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कराया गया वही दोनों पड़ोसी के बीच पहले से भी मामला न्यायालय ने चल रहा है। थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मशरक में वार्ड सदस्य की पतोहू की सड़क दुघर्टना में मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के वार्ड-1 के वार्ड सदस्य की पतोहू की सड़क दुघर्टना में बाइक से छपरा जाने के दौरान चनचौड़ा में घायल होने के बाद सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों समेत गांव में मातम छा गया। मृतक सोनौली वार्ड-1 सदस्य सहूद साह के पुत्र वसीम राजा की 32 वर्षीय पत्नी रबीया खातुन हैं। मौके पर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,शिक्षक इरसाद खां, वार्ड सदस्य राजा खां समेत कई लोगों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। वही परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वसीम खान पत्नी रबीया खातुन को बाइक से लेकर छपरा जा रहें थें कि रास्ते में ही चनचौड़ा में बाइक दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराई गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को एक 11 वर्ष का बेटा अब्दुल रहमान और 8 वर्ष की बेटी तबस्सुम परवीन हैं। बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मशरक में जल नल अनुरक्षक से मोटर चोरी के दौरान मारपीट,अनुरक्षक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के चांद बरवा गांव के वार्ड-1 में जल नल योजना से लगें टंकी के पास से मोटर चोरी करने के दौरान जल नल अनुरक्षक के द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर घायल और बगल के मकान में चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में नल जल योजना के अनुरक्षक विश्वनाथ सिंह पिता स्व अशर्फी सिंह ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वे वार्ड-1 के जल नल योजना में अनुरक्षक के पद हैं उसी के देखरेख में थें वही रात्रि में बगल में चैता देख वापस घर आ रहें थें कि देखा कि दो बाइक पर सवार चार युवक सड़क किनारे बाइक खड़ी कर नल जल योजना की मोटर को खोल रहें थें उसी को रोकने का विरोध करने पर सभी ने पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिए ,उसी दौरान एक ने देशी कट्टा के बट से मार दिया और सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । चारों में एक को पहचान लिएं।वही उसी मामले में बगल के ही मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का वाराणसी में जोरदार स्वागत किया गया
क्या समान नागरिक संहिता पर केंद्र कुछ कर सकती हैं?
क्यों खतरनाक है छह नंबर वाला बंगला?
कलश यात्रा के साथ 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू, निकाली सद्ग्रंथ कलशयात्रा
एनएसएस स्वयं सेवकों को समाज से जुड़कर समाज के कल्याण के लिए मौका प्रदान करता है