बड़हरिया के 49 केंद्रों पर बच्चों को दी गयी कर्बोवैक्स की पहली खुराक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के 49 केंद्रों पर कैंप लगाकर 12 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी कोर्बोवैक्स वैक्सिन का प्रथम डोज लगाया गया। जिसमें स्थानीय पीएचसी सहित 49 स्कूलों पर एक अभियान के तहत वैक्सिन दिया गया। वैक्सिन लेने के लिए बच्चों सहित अभिभावकों में काफी उत्सुकता देखने को मिला। वैक्सीन के दौरान हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने तमाम केंद्रों को निरीक्षण कर कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कैम्प के दौरान 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगभग एक हजार वैक्सिन दिया गया। हेल्थ मैनेजर महताब अनवर ने बताया कि सभी केंद्रों पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कर्बोवैक्स वैक्सिन व 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोविशिल्ड और 15 से 18 वर्ष के लिए कोवैक्सिन का टीका दिया जारहा है। जो सभी स्कूलों पर शनिवार, सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को दिया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को दिया जाएगा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जब तक सभी को टीकारण नहीं कर लिया जाता तबतक केंद्रों पर टीकारण के लिए अभियान जारी रहेगा। मौके पर हेडमास्टर संगीता देवी, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, सलिट अहमद, अकाउंटेंट सुभाष चन्द्र महतो, एएनएम रीता कुमारी, आशा सुनैना कुमारी, प्रियंका कुमारी, विमल देवी, रजनीश रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
यूक्रेन पर भारत अपना स्वार्थ देख रहा है तो क्या गलत कर रहा है?
जिन्ना की रार,नेहरू की जिद ने कश्मीर में अशांति पैदा कर दी,कैसे?
कलात्मकता और पर्यटन को बढ़ावा देता है सूरजकुंड शिल्प मेला.
अपनों की सुरक्षा के लिए इन पिशाचों के भयावह पैशाचिक कृत्यों को जानना ज़रूरी है।