आईएसी में बेहतर अंक लाने वाले छात्र रंजीत ने आईएएस बनने का है सपना
बीबी राम इंटर महाविद्यालय के शिक्षकों ने अपने छात्र को सम्मानित किया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
सारण जिले के बी बी राम+2 विद्यालय नगरा सारण के छात्र रंजीत कुमार इंटरमीडिएट साइंस में 404 अंक प्राप्त कर उसने विधालय का नाम रौशन किया है।
रंजीत आईएएस बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता रिंकू देवी , पिता राजेश कुमार साह के अलावा भौतिकी के शिक्षक विष्णु कुमार एवं गणित शिक्षक नसीम अख्तर को दी है।
विष्णु कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार शुरू से ही पढ़ने में तेज और मेहनती है। छात्र रंजीत कुमार ने भौतिकी में 94अंक एवं गणित में 95अंक प्राप्त किया है। विष्णु कुमार ने बताया कि छात्र रंजीत कुमार शुरू से ही पढ़ने में तेज और मेहनती है।
इस इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।इसके उपलब्धि पर विद्यालय के +2 वरीय शिक्षक मनोज कुमार द्विवेदी, हैप्पी श्रीवास्तव, नौशाद अहमद, दिलीप कुमार एवं सी आर सी रंजीत कुमार ने छात्र को सम्मानित किया ।
यह भी पढ़े
विभागीय कार्रवाई के आश्वासन के बाद खुला मनरेगा कार्यालय का ताला
सीवान में घोड़े की टक्कर से बाईक चालक की मौत
बिहार की महिला डॉक्टर से तमिलनाडु में गैंगरेप, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक आपबीती
13 साल में की 3 शादियां, पहली पत्नी को तलाक, दूसरी की हत्या, तीसरी के साथ पहुंचा जेल