शिव से बड़ा नाम पूरे ब्रम्हांड में दूसरा नहीं है ः ममता पाठक
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
शिवनाम के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।उक्त बातें सिधवलिया स्टेशन चौक पर आयोजित संगीतमय श्रीरामकथा jb के दूसरे दिन ब्यासगद्दी से राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुश्री ममता पाठक ने कही।उन्होंने कहा कि शिव का अपमान करने वाले व्यक्ति को बकरे की योनि मिलती है।
कथा को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि सती के पिता राजा दक्षप्रजापति ने शिवजी से द्वेष भाव रखकर अपने यंहा यज्ञ करवाया और देवाधिदेव महादेव को यज्ञ में आने का निमंत्रण नहीं दिया।
भगवान भोलेनाथ के अपमान के कारण राजा दक्षप्रजापति के यज्ञ का विध्वंस हो गया और उन्हें बकरे का रूप मिला। उन्होंने कहा कि मनुष्य को बिना बुलाए कंही नही जाना चाहिए परंतु माता,पिता,गुरु,मित्र,मंदिर और सत्संग में मनुष्य जा सकता है।
कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय समाजसेवी हरकेश सिंह ने कथा प्रवक्ता को अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर किया।मुख्य अतिथि हरकेश सिंह ने कहा कि कथा का मूल्य उपदेश मानव जीवन मे सनातन धर्म की जागृति लाना है।
उन्होंने आयोजन समिति का धन्यवाद किया। मौके पर शंभु सिंह,किशोर सिंह,त्रिलोकी प्रसाद,पवन अग्रवाल, विजय कुवर,राहुल पांडेय,प्रदीप कुमार,पप्पू यादव,राजीव कुमार, अर्जुन कुमार,संजय सोनी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
विभागीय कार्रवाई के आश्वासन के बाद खुला मनरेगा कार्यालय का ताला
सीवान में घोड़े की टक्कर से बाईक चालक की मौत
बिहार की महिला डॉक्टर से तमिलनाडु में गैंगरेप, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक आपबीती
13 साल में की 3 शादियां, पहली पत्नी को तलाक, दूसरी की हत्या, तीसरी के साथ पहुंचा जेल