हमें जेल में डालना है तो डाल दो-उद्धव ठाकरे.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग और रिश्तेदार के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर भड़के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. महाराष्ट्र विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करने वाले पहले यह बताएं कि आपने महबूबा मुफ्ती का समर्थन क्यों किया, जिन्हें अफजल गुरु और बुरहान वानी से सहानुभूति थी.
ठाकरे का फडणवीस पर निशाना
बता दें कि एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धनशोधन जांच (Money Laundering Case) में के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. नवाब मलिक को 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में थे. बाद में उन्हें 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. फिर उन्हें 4 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया. सीएम ठाकरे ने सवाल करते हुए कहा कि अगर नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम से सालों पुराना नाता था तो इतने सालों से केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं. मामला कोर्ट में है और मुझे लगता है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को ईडी द्वारा भर्ती किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जांच एजेंसी को सभी दस्तावेज दिए थे.
बीजेपी अब क्या दाऊद के नाम पर वोट मांगेंगी
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि दाऊद इब्राहिम कहां है, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आपने राम मंदिर के नाम पर पिछला चुनाव लड़ा था. अब क्या आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने जा रहे हैं. क्या ओबामा ने लादेन के नाम पर वोट मांगे थे. हिम्मत है तो दाऊद को मार डालो. बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सत्ता में आना है तो आओ, लेकिन सत्ता में आने के लिए यह सब कुचक्र मत करो. किसी के परिवार को परेशान मत करो. हमने ऐसा नहीं किया है.
हमें जेल में डालना है तो डाल दो
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने के लिए अगर हमें जेल में डालना है तो डाल दो. अयोध्या में बाबरी मस्जिद के नीचे राम मंदिर आपको मिल गया, ऐसे ही आपको कृष्ण जन्मभूमि का भी शोध मिलता है तो वहां जो जेल है उसमें मुझे डालो. मैं कोई कृष्ण नहीं हूं शायद मैं देवकी के सात पुत्रों में से कोई एक होऊंगा. अगर आप मुझे जेल में डालेंगे तो मैं वहां कृष्ण जन्म का इंतजार करूंगा. जिस तरह से मैं यह कह पा रहा हूं कि मैं कोई कृष्ण नहीं हूं. इस तरीके से आपके अंदर भी क्षमता होनी चाहिए कि आप कह पाएं कि आप कंस नहीं हैं. आप कंस बनने की दिशा में मत बढ़िए.
MVA सरकार के कई राजनेताओं तथा मंत्रियों के खिलाफ ED कर रहा कार्रवाई
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर की कम्पनी श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की थी. महा विकास आघाड़ी ( MVA) सरकार के कई राजनेताओं तथा मंत्रियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक को भी प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था1 इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी पिछले साल नवंबर में एजेंसी ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था.