सीवान की अबीबा चांदनी को राष्ट्रीय अंडर-14 फूटबॉल खेल में शानदार प्रदर्शन पर मिला सिल्वर मेडल
श्रीनारद मीडिया‚ हुसैनगंज‚ सीवान‚ (बिहार)
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का में शानदार प्रदर्शन पर सीवान जिले की अबीबा चांदनी को सिल्वर मेडल से आयोजन कर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया है ।
यहाँ बता दें उस खेल में बिहार राज्य के विभिन्न जिले के विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने सम्मिलित होकर अपने खेल का प्रदर्शन प्रस्तुत किया था इसी दौरान सिवान जिले के अनेकों चयनित खिलाड़ी काफी संख्या में उस खेल में भाग लिया था ।
.जिसमें सीवान जिले हुसैनगंज प्रखंड के खुदाईबारी गांव के छात्राओं ने भी भाग लिया थी अंडर 14 में खोदाईबारी की मदर टेरेसा की टीम खेलने वाली अबीबा चांदनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खगड़िया जिला में खेल का परचम लहराई है जिसमें अबीबा चांदनी को सिल्वर मेडल देकर आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया है।
चांदनी के इस सफलता पर उसे बधाई देने के लिए उसके दरवाजे पर खेल प्रेमियों का तांता लग रहा है वहीं अप्रैल माह में कैम्पस चयनकर्ताओं द्वारा बिहार टीम से अबीबा चांदनी को गोवा व मद्रास खेलने के चयनित किया गया है । मदर टेरेसा टीम के कोच सोहन लाल ने बताया कि अबीबा चांदनी अधिक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में हमारी टीम में फारवर्ड लाइन के पोजीशन पर स्ट्राईकर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अन्तरराज्यीय अनेकों मैचों में अपनी टीम को विजेता बनाने कि भुमिका निभाती रही है।
उन्होंने बताया कि चांदनी ने बिहार राज्य व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल कर अनेकों मेडल जीत चूकी है वहीं खिलाड़ी अबीबा चांदनी का सपना है कि वह फूटबॉल के माध्यम से शानदार खेल का प्रदर्शन कर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना चाहती है । उसके सिल्वर मेडल मिलने पर टीम के कोच शिक्षक सोहन, मो. सलामुद्दीन, यासूब रिजवी, अर्जुन कुमार, खुर्शीद आलम, साजिद हुसेन, फहीम अहमद सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार मे तीन मामलों का हुआ निष्पादन
खाने में हरी मिर्च का करें ज्यादा इस्तेमाल, टल जाएगा कैंसर समेत इन 5 बीमारियों का खतरा
शेरनी को दरियाई घोड़ा से पंगा लेना पड़ा महंगा, दरियाई घोड़ा ने चबा दिया शेरनी का मुंह