मशरक की खबरें ः   अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे करकटनुमा शेड पर पलटा, कोई हताहत नहीं

मशरक की खबरें ः   अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे करकटनुमा शेड पर पलटा, कोई हताहत नहीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के  मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में शनिवार की अहले सुबह मवेशी के खाने वालें चोकर से लदा ट्रक सामने से आ रहे अनियंत्रित तेल टैंकर से बचने की चक्कर में सड़क किनारे अनियंत्रित होकर बिजली का पोल तोड़ते हुए करकटनुमा शेड पर पलट गयाǃ

जिसमें बिजली का पोल और करकटनुमा शेड क्षतिग्रस्त हो गया वही मामले में चालक समेत सभी बाल बाल बच गए। मामले में गांव वालों ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित टैंकर की टक्कर से बचने की चक्कर में बिजली का पोल तोड़ते हुए सियरभुक्का गांव निवासी रामजी सिंह पिता स्व चनरदेव सिंह के करकटनुमा शेड पर पलट गया।

मौसम में गर्मी होने की वजह से शेड में सोने वाला परिवार का सदस्य बाहर सोने होने के कारण बाल बाल बच गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह गोरखपुर से ट्रक यूपी 60 टी 6472 पर मवेशी के खाने का चोकर लोड कर मशरक के रास्ते भेल्दी जा रहा था कि अनियंत्रित तेल टैंकर से टक्कर से बचने की चक्कर में सड़क किनारे गढ़े में पलट गई।  मौके पर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, एमडीएम नहीं बनने पर जताई नाराजगी

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है।प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था का पोल शनिवार को खुल गया ।

जब प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ ने विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई विद्यालयों में शिक्षक फरार पाएं गये वही दो विधालयो में एमडीएम नहीं बनने पर नाराज़गी ज़ाहिर किया। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दोपहर तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को छोड़ किसी की भी उपस्थिति नहीं थी वही उपस्थिति रजिस्टर की मांग किए जाने पर किसी भी तरह का रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण शुरू किया गया है। वही बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि शनिवार को रामदेव मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम के साथ बीआरसी परिसर और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

 

जिसमें रामदेव मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम में एमडीएम का संचालन नही किया जा रहा था जिस पर कारवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।

 

यदि सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं में कोई भी कोताही पाई जाएगी उस विधालय के प्रधानाचार्य पर कारवाई की जाएगी। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से शिक्षकों का गायब रहने की शिकायत आ रही है जिसकी अब लगातार निरीक्षण कर कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

सीवान की अबीबा चांदनी को राष्ट्रीय अंडर-14 फूटबॉल खेल में शानदार प्रदर्शन पर मिला सिल्वर मेडल

Raghunathpur:शनिवारीय जनता दरबार मे तीन मामलों का हुआ निष्पादन

खाने में हरी मिर्च का करें ज्यादा इस्तेमाल, टल जाएगा कैंसर समेत इन 5 बीमारियों का खतरा

गर्मी के मौसम में रोज नहीं पी पाते हैं 8 गिलास पानी? तो इन चीजों को सेवन करें  शुरू; 90 प्रतिशत मिलेगा पानी

शेरनी  को दरियाई घोड़ा से पंगा लेना पड़ा महंगा,  दरियाई घोड़ा ने चबा दिया शेरनी का मुंह 

 विधानसभा में रघुनाथपुर अस्पताल में एक्स-रे की व्यवस्था व महिला चिकित्सक की नियुक्ति का उठा  मुद्दा 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!