पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल शुरू होगा
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संंघ ने सारण स्थित राज्य कैम्प कार्यालय नई बाजार में बैठक कर शिक्षक कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्थाबहाल करने को लेकर दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी हडताल28-29मार्च 2022 का पूर्णतः समर्थन करते हुए नियोजित शिक्षकों से अपील की गई कि वे इस राष्ट्रव्यापी हडताल जो संविदा कर्मियों के हक हकूक से जुडा है विशेषकर पेंशन की नई व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन
व्यवस्था लागू करने के आंदोलन का समर्थन करे और राज्य स्तर पर इसके लिए शिक्षक कर्मियों को जागृत करने का काम करे ताकि आनेवाले दिनों में देश एवं राज्य की सरकारें शिक्षक कर्मचारियों की एकता को महसूस करे और सभी के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने पर मजबूर
हो सके.बैठक में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू, संंघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक रंजन सहित राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता संंघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने की।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: G N VALLEY स्कूल में मनाया गया पांचवा वार्षिकोत्सव
उज्जैन में आज भी वैज्ञानिक सूर्य और अंतरिक्ष की जानकारी लेने क्यों आते हैं?
एक्ट्रेस ने बिकिनी में कराया बोल्ड फोटोशूट.
डीएमईओ एवं नवनियुक्त ऑक्सीजन प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न