Raghunathpur: SBI सीएसपी ने ग्राहक जागरुकता शिविर का किया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत भवन में SBI सीएसपी राजपुर के द्वारा ग्राहक जागरूकता शिविर का रविवार को आयोजन किया गया। शिविर में सेवा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक अफसर इमाम ने ग्राहकों को बैंकिंग सेवा से संबंधित कई तरह की जानकारियां दी।
जिसमें ग्राहकों को प्राइवेट पोर्टल इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में बताया गया तथा भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने के साथ ग्राहकों को जागरूक किया गया।
शिविर में ग्राहकों को माइक्रो फाइनेंस सेव ग्रुप लोन के बारे में भी बताया गया। सीएसपी संचालक मृगेंद्र कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं को ठगी से बचने के लिए सेवा केंद्र से ही लेन-देन करने की सलाह दी। मौके पर रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंगद तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़े
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने हेतु सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल शुरू होगा
Raghunathpur: G N VALLEY स्कूल में मनाया गया पांचवा वार्षिकोत्सव
उज्जैन में आज भी वैज्ञानिक सूर्य और अंतरिक्ष की जानकारी लेने क्यों आते हैं?