नीतीश मंत्रिमंडल से मुकेश सहनी किए गये बर्खास्त , राज्यपाल ने CM की सिफारिश को दी स्वीकृति
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क/
बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां वीआईपी पार्टी के प्रमुख और विधान परिषद सदस्य मुकेश सहनी को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है. मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की स्वीकृति राज्यपाल फागू चौहान ने दे दी है.
दरअसल बीजेपी से जारी विवाद के बाद रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मुकेश सहनी को बिहार मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सिफारिश की थी. इसके बाद सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान ने इस मसले पर अपनी स्वीकृति दे दी है. मुकेश सहनी को नीतीश कुमार ने बीजेपी के कहने पर ही मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सिफारिश की थी.
इससे पहले सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद कार्यकारी सभापति, कई सांसद, मंत्री और विधायक राज्यपाल फागू चौहान द्वारा दिए गए आमंत्रण पर नाश्ता करने राजभवन पहुंचे हैं. इसे लेकर सीएम हाउस से राजभवन तक गहमागहमी बनी हुई है. राजनेताओं की राज्यपाल से इस मुलाकात को बिहार की सियासत के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढे
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया
ये चूक है, गंभीर चूक, इस चूक को स्वीकारिये हुजूर!
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को युवक ने जड़ा थप्पड़, देखे वीडियो
एक अदद इंडोर स्टेडियम को तरसती सीवान की खेल प्रतिभाएं!
वार्षिक परीक्षा परिणाम सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन