मशरक की खबरें :  दुरगौली का युवक तमिलनाडु में समुद्र में डूबा,खोजबीन जारी, गांव में छाया मातम

मशरक की खबरें :  दुरगौली का युवक तमिलनाडु में समुद्र में डूबा,खोजबीन जारी, गांव में छाया मातम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरख प्रखंड के  दुरगौली गांव के एक युवक की 27 मार्च को तमिलनाडु में समुद्र में डुबने की खबर से गांव समेत परिजनों में मातम छाया हैं। युवक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में परीक्षा देने गया था सोमवार तक युवक की समुद्र में खोजबीन जारी है।

बताया जाता है कि दुरगौली गांव निवासी बृजकिशोर पांडेय का 23 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार जो सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में अप्रेंटिस में था उसी में फाइनल की परीक्षा देने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर गया जहां अपने मौसी के यहा ठहरा उसी दौरान वह घूमने के दौरान समुद्र में नहाने चला गया जहां ज्वार भाटा की लहर में डूब गया।

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों समेत गांव में मातम छा गया। परिजनों ने छपरा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की मदद से वहा के प्रशासन से युवक की खोजबीन जारी करने का आग्रह किया हैं ।

जिस पर सांसद के द्वारा वहा के डीएम और एसपी से बात कर खोजबीन युद्ध स्तर पर चालू करने का प्रयास किया गया है। इधर गांव में सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया। युवक के पिता बढई का काम करते हैं वही युवक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा हैं।

 

सिकटी खंजाहा गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ ग्रामीण सड़क का  निर्माण कार्य

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के सिकटी खंजाहा गांव में सोमवार को वर्षों से विवादित जमीन पर पुलिस प्रसाशन की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू कराया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद यादव, अंचल निरीक्षक महेंद्र राम,थाना पुलिस अधिकारी सुमन कुमार पूरे दल बल के साथ मौजूद रहें।

मामले में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि सिकटी खंजाहा मदारपुर मुख्य सड़क से ग्रामीण सड़क का निर्माण अजय राय के दरवाजे होकर करना था जिसमें सड़क निर्माण में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही थी जिसके चलते निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा था जिसमें वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य शुरू कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।

वही सड़क निर्माण के दौरान कुछ विवाद किया गया पर सबको सहमति बनाकर सड़क निर्माण शुरू करा दिया गया।

 

 

मशरक में अधिवक्ता पिता पुत्र से मारपीट , घायल का हुआ इलाज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली चकिया गांव में रविवार को दरवाजे पर बैठें छपरा और मढ़ौरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है वही बचाने गये पिता मढ़ौरा न्यायालय के अधिवक्ता दुधनाथ सिंह और मां को भी मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया।

मामले में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता मंटू सिंह पिता दुधनाथ सिंह गांव दुरगौली चकिया गांव निवासी ने इलाज के दौरान बताया कि वे रविवार की छुट्टी में दरवाजे पर बैठ बात चीत कर रहे थे कि उन्हीं के गांव के गोलू कुमार सिंह आधा दर्जन लोगों के साथ देशी पिस्टल और लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट कर घायल कर दिए।

वही बचाने गये अधिवक्ता दुधनाथ सिंह और मां से भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का कारण बिजली विभाग में चोरी से बिजली जलाने का शिकायत दर्ज कराने को लेकर विवाद हैं। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

इंटरमीडिएट मे उत्कृष्ट अंक से पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

31 मार्च तक होगा मानू में नामांकन

बिहार की सोलह सदस्सीय हैंडबॉल टीम में मैरवा की पाँच महिला खिलाडी चयनित

गुवाहाटी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक संजय ने अपने पैतृक गांव कोठियां जेठहस में लगाया दंत चिकित्‍सा शिविर

योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर और कसा  शिकंजा, 13 साथियों समेत लगा गैंगस्टर एक्ट  

Leave a Reply

error: Content is protected !!