उप चुनाव : बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो ने किया नामांकन
हाथी घोड़े,गाजे बाजे व भारी भीड़ के साथ निवर्तमान अध्यक्ष राजन सिंह ने किया नॉमिनेशन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सोमवार की सुबह दस बजे के करीब अचानक से रघुनाथपुर बाजार में पूरब दिशा से हाथी घोड़े,गाजे बाजे व भारी भीड़ देखकर कुछ देर तक तो बाजारवासी कुछ समझ ही नही पाए.कुछ देर के बाद यह ज्ञात हुआ कि बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव हो रहा है.उसी का नामांकन सोमवार व मंगलवार तक चलेगा।नामांकन के पहले दिन सोमवार को अध्यक्ष पद के दो दावेदार निवर्तमान अध्यक्ष राजन सिंह व बिनोद साह ने नामांकन दाखिल किया.
जबकि कार्यकारिणी के लिए 11 ने पर्चा दाखिल किया है।बता दे कि 28 व 29 मार्च को नामांकन,30 व 31 मार्च को समीक्षा व नाम वापसी,12 अप्रैल को मतदान एवं मतदान सम्पन्न होने के साथ ही गिनती कर विजेता की घोषणा की जाएगी.मालूम हो कि 2019 में चुनाव के बाद कार्यकारिणी में पर्याप्त सदस्य नही होने के कारण पैक्स को भंग कर दिया गया था जिसकारण उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं।
हाथी घोड़े,गाजे बाजे व भारी भीड़ के साथ निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह ने सोमवार की सुबह नॉमिनेशन दाखिल किया।
यह भी पढ़े
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए दो अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन.
शिवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव
छपरा काशी बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान को लूटा
दिग्गज मंत्रियों पर भी हो चुकी है हमले की कोशिश.