निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वह गया के कोच अंचल में आवास सहायक के पद पर है। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार आवास सहायक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। इसकी सूचना मिलने पर निगरानी ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर गया जिले के तिनेरी गांव के गौमत कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 25 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि के भुगतान के लिए आवास सहायक अविनाश कुमार रिश्वत मंगा रहा है। इस पर निगरानी ब्यूरो ने मामले में कार्रवाई करते हुए आवास सहायक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पूरी कारवाई डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गयी। आवास सहायक को कोच ब्लॉक के पास मुख्य सड़क पर 15 हाजर रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। अब आवास सहायक को पूछताछ के बाद निगरानी कोर्ट पटना में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए दो अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन.
शिवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव
छपरा काशी बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान को लूटा
दिग्गज मंत्रियों पर भी हो चुकी है हमले की कोशिश.