12 से 14 आयु वर्ग के बच्चे भी निडर होकर लगवा रहे कोरोना से बचाव का टीका

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चे भी निडर होकर लगवा रहे कोरोना से बचाव का टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीके की खुराक लगवाकर दे रहे कोरोना से बचाव का सन्देश:
28 दिन के अंतराल में लगाई जा रही कॉर्बोवैक्स वैक्सीन:

श्रीनारद मीडिया, सहरसा,  (बिहार):


जिले में 12 से 14 साल के किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। इसके अलावा 60 साल या इससे ऊपर आयु के सभी लोगों को एहतियाती खुराक यानी प्रीकॉशन डोज लगायी जा रही है। सोमवार को जिले के डीवी रोड मध्य विद्यालय मे 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 31 के निवासी 12 वर्षीय रिशन्त सिन्हा ने कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन कोर्बोवैक्स वैक्सीन की पहली डोज ली। इस टीकाकरण केंद्र पर 12 से 14 वर्ष के बच्चे बिना किसी डर के कोविड-19 टीके की डोज लगवाते दिखे। उल्लेखनीय है कि इस आयुवर्ग के पात्र लाभुकों के टीकाकरण की शुरुआत जिले में गत 16 मार्च को हुई थी। उल्लेखनीय है कि 12 से 14 आयुवर्ग में जिले के कुल 1 लाख 3 हजार 363 बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जानी है।

टीके की खुराक लगवाकर 12 वर्षीय रिशन्त सिन्हा ने दिया कोरोना से बचाव का सन्देश:
डीवी रोड मध्य विद्यालय मे 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शिविर लगाया गया। इस शिविर में शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 31 के निवासी 12 वर्षीय रिशन्त सिन्हा ने कोरोनावायरस रोधी वैक्सीन कोर्बोवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लेकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया। टीका लेकर कहा कि उसे केंद्र पर आकर कोविड-19 टीके की पहली डोज लगवा ली है। कहा कि टीका लेने में किसी प्रकार का खतरा नहीं है। कहा कि उसने टीका लगवाकर अपनी जिम्मेवारी निभाई है। उसने कहा कि उसके उम्र के सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर आकर टीका जरूर लगवायें। वैक्सीन लगवाने में कोई डर की बात नहीं है।रिशन्त सिन्हा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है।

12 से 14 आयुवर्ग के 8104 किशोर-किशोरी ले चुके हैं कोर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज किये गए आंकड़ों के अनुसार 12 से 14 आयुवर्ग की श्रेणी में लगभग 8104 हजार किशोर-किशोरियों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगायी जा चुकी है। डॉ कुमार विवेकानंद ने अपील कर कहा कि माता- पिता एवं परिजन अपने 12 से 14 आयुवर्ग के किशोर – किशोरियों को टीकाकरण केंद्र ले जाकर कोरोना से सुरक्षा का टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही टीके की दूसरी डोज भी समय से जरूरी लगवाएं।

यह भी पढ़े

अनचाहे वैवाहिक रिश्तों से मुक्ति दिलाने के लिये क्या करना होगा?

जिस दम्पति का जीवन संस्कारी होगा,उनके सन्तान अवश्य ही संस्कारवान होंगी

सारण के मशरक  में जमीनी विवाद में  हुई मारपीट में मां बेटा घायल

दुकान में  आग लगने से  हजारों की संपत्ति जलकर खाक

दुकान में  आग लगने से  हजारों की संपत्ति जलकर खाक

Leave a Reply

error: Content is protected !!