गिरफ्तार पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सुशील सिंह के मामले में आया नया मोड़
पट्टीदारों द्वारा पूर्व के विवाद में बेकसूर सुशील सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के मामले की निष्पक्ष जांच की उठी मांग
एसपी को ज्ञापन देकर जेल में बन्द सुशील सिंह की पत्नी सिन्धुमाला ने मांगा हैं न्याय.दोषियों को मिले सजा,निर्दोष हो दोषमुक्त
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में 12 मार्च की देर शाम को राजपुर निवासी संतोष सिंह के पुत्र संदीप सिंह को निर्वस्त्र कर हाथ पैर को रस्सी से बांधकर गले को गमछे से दबाकर मारने की कोशिश के शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला 51/22 दर्ज करते हुए राजपुर पंचायत के पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि सुशील सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है.दबी जुबान लोग बताते हैं कि संदीप के साथ हुई मारपीट प्रेम प्रसंग में एवं उक्त घटना किसी दूसरे गांव में हुई है और पूर्व के पट्टीदारी विवाद में इनलोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं।
जेल में बन्द सुशील सिंह की पत्नी सिन्धुमाला कुमारी कहती है कि मेरे पट्टीदारों द्वारा पूर्व के जमीनी विवाद में मेरे पति,देवर व भतीजा के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर कर मेरे निर्दोष पति को जेल भिजवाया गया है.इस मामले को निष्पक्ष जांच की मांग सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर कर रही हूं।
एसपी सीवान को ज्ञापन देकर व श्रीनारद मीडिया के माध्यम से जेल में बन्द सुशील सिंह की पत्नी सिन्धुमाला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है साथ ही कहती है कि इस मामले की जांच कर दोषियों को सजा व निर्दोषों को दोष मुक्त किए जाने की मांग की हैं।
यह भी पढ़े
अहिरौली मुशहर टोली में लगी आग, दो घर जलकर राख
ग्रामीणों ने कहा महज 15 दिन ही मिला नल से जल
मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
निगरानी की टीम ने भवन प्रमंडल कार्यालय के लेखापाल को ढाई लाख रूपये लेते किया गिरफ्तार