वार्ड अनुरक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पंचायतों के वार्ड अनुरक्षकों ने प्रखंड पंचययती राज पदाधिकारी प्रवीण भास्कर से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन पत्र में वार्ड अनुरक्षकों ने कहा है कि बिगत चार वर्ष से नल-जल को नियमित रूप से चला रहें है लेकिन आज तक हमलोगों को मानदेय नहीं दिया गया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकारियों द्वारा नौकरी देने के लिए कई अनुरक्षको के निजी जमीन में पम्प संचालन हेतु जल मीनार लगवा दिया गया । अब विभाग द्वारा अनूरक्षक पद से हटाकर वार्ड सदस्यों को इस कार्य की जिम्मेवारी दी जा रही है ।जबकि हम लोग चार वर्ष से नल जल चलाने का काम कर रहे हैं।
जब हमलोगों को रखा गया था उस समय सरकार के नियमावली अनुसार हम सभी अनुरक्षकों को वार्ड सभा करा कर चयनित किया गया था।दिए ज्ञापन में अनुरक्षकों ने बकाया मानदेय भुगतान करने तथा नियमित रूप से अनुरक्षक का कार्य कराने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर वार्ड अनुरक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्दन दुबे,शिवजी राम,भगवान राम,उमेश कुशवाहा,अशोक कुमार गुप्ता, अभय कुमार,अर्जुन ठाकुर,श्रीकांत राय सहित आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
अहिरौली मुशहर टोली में लगी आग, दो घर जलकर राख
ग्रामीणों ने कहा महज 15 दिन ही मिला नल से जल
मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
निगरानी की टीम ने भवन प्रमंडल कार्यालय के लेखापाल को ढाई लाख रूपये लेते किया गिरफ्तार