सिधवलिया में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का दो दिवसीय हड़ताल प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सिधवलिया में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा मंगलवार को दो दिवसीय हड़ताल की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने सिधवलिया में पैदल मार्च निकालकर किया ।पैदल मार्च मिल गेट चौक से होकर स्टेशन चौक तक पहुचा।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाए ।पैदल मार्च के उपरांत सिधवलिया बाजार में एक सभा का भी संबोधन कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के असफलता को गिनाई गई । संघ के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को ले कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिसमें श्रमसंहिता को समाप्त करने ,निजीकरण को रोकने , मनरेगा के आवंटन में वृद्धि शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करने ,आंगनवाड़ी आशा रसोईया को न्यूनतम वेतनमान निर्धारित करने, एनपीएस को रद्द कर और पुरानी पेंशन की बहाली करने सहित 12 सूत्री मांगों को ले धरना दिया।अध्यक्षता उपेंद्र तिवारी ने की।सभा का सम्बोधन राघव मिश्रा, मनोज कुमार तिवारी , प्रभुनाथ गुप्ता , कमेश्वद यादव ने की।मौके पर बलिंद्र राय, चन्दन ठाकुर,राजेश राय, ललन राय ,नागेंद्र मांझी, खेडारु चौधरी, बलिंद्र राय, कृष्णा राय, बालेश्वर चौधरी, धर्मेन्द्र यादव,शैलेश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे।
रामपुर नट टोला में हुई छापामारी में 25 लीटर देसी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर नट टोला में छापामारी 25 लीटर देसी शराब बरामद किया वही शराब तस्कर पुलिस को देख भागने में कामयाब रहा ।इस मामले में पुलिस ने उसी गांव के शराब तस्कर रमेश नट के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।
पट्टीदारों ने दो महिला सहित तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दो महिला सहित तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सिधवलिया में चल रहा है।बताया जाता है कि सलेमपुर गांव में जमीनी विबाद के लेकर मदन मांझी, लक्ष्मीना देवी और सविता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधवलिया में चल रहा है।
यह भी पढ़े
मिशन इन्द्रधनुष के सफलता को ले टास्क फोर्स की बैठक में बनी रणनीति
कृषि विज्ञान केन्द्र में चार कृषि बैज्ञानिकों ने किया योगदान.
राज्य सरकारें भी धार्मिक और भाषाई समुदायों को अल्पसंख्यक घोषित कर सकती हैं,कैसे?
पैक्स चुनाव ः नामांकन के अंतिम दिन तक 58 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे