रघुनाथपुर में रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में भगवामय दिखेगा बाजार
2 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा.10 अप्रैल को श्रीराम बारात व 11 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जो राम का नही वो किसी काम का नही.2 अप्रैल से शुरू होने वाले रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में है।रघुनाथपुर प्रखंडवासियो की तरफ से शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि लगभग तीन सालों के बाद इस बार बिना किसी रोक टोक के भव्यता के साथ रामनवमी के समय मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा.
जिसकी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.रघुनाथपुर बाजार के दोनो तरफ तोरण द्वार बनाए गए है.पूर्व की भांति इस बार भी सभी कार्यक्रम शहीद मैदान में आयोजित होंगे।
2 अप्रैल को सुबह के 7 बजे से शहीद मैदान से विशाल कलश यात्रा की शुरुआत होगी जो पावन तट नरहन जाकर सरयू नदी से जल भरकर वापस शहीद मैदान में आएंगे.
मैदान में बने भव्य पंडाल में कलश स्थापित किए जाएंगे.प्रतिदिन शाम को 7 बजे महाआरती, सुबह में रामलीला व शाम को रासलीला,10 अप्रैल को श्रीराम जी की बारात निकलेगी और 11 अप्रैल को भव्य/विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शहीद मैदान में लगने वाले मेले में बच्चों व महिलाओं के लिए टॉवर झूला,रसिया झूला,टोरा टोरी,ब्रेक डांस,मीना बाजार सहित चाट, गोलगप्पा,जलेबी,आइसक्रीम एवं अन्य आकर्षक/मनोरंजन की व्यवस्था आयोजक द्वारा की गई हैं।
यह भी पढ़े
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहना जन्मदिन की दी बधाई
प्रो. आनंद प्रकाश बने महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति.
क्या मनुष्य का पेट माइक्रोप्लास्टिक का समुद्र बन चुका है?