पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रकों को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह लखनपुर बंगराघाट मुख्य मार्ग पर सतजोड़ा बाजार में ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रको को पकड़ा एवं उनके ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया .
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि लखनपुर बंगराघाट मार्ग से अवैध बालू की कालाबाजारी की जा रही है .सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह इन ट्रकों को सतजोड़ा बाजार से जब्त कर लिया एवं थाने लायी .
सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि ड्राइवरों द्वारा दिखाया जा रहा चालान 27 मार्च का ही है जबकि ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू लादा गया है .हिरासत में लिए गए ड्राइवरों में लेखन टोला बिहटा पटना के रूदल यादव ,गौतम पासवान और रंजन पासवान जबकि भोजपुर जिले के पावना का श्रीनिवास कुमार शामिल है .थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी चालको को जेल भेजा जाएगा .
यह भी पढ़े
निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट में हुआ ऐलान
डा0 डीके पांडेय बने इंटरनेशनल ह्यूमन राईट एडमिस्ट्रेशन के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष
रघुनाथपुर में रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में, भगवामय दिखेगा बाजार
रघुनाथपुर में रामनवमी मेले की तैयारी अंतिम दौर में, भगवामय दिखेगा बाजार
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहना जन्मदिन की दी बधाई