सड़क दुर्घटना में बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा सड्क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये ǃ इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मंगलवार की रात्रि में भर्ती कराए गए जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया और एक हाथ में फ्रैक्चर की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
वही घटना के बारे में घायल बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा ने बताया कि रात्रि में मशरक से घर बहरौली जा रहें थें कि अनियंत्रित ट्रक तेजी से धक्का मार फरार हो गया जिसमें वह सड़क किनारे बाइक समेत गिर घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू,बीडीसी प्रतिनिधि दुरगौली शशी भूषण सिंह ने पहुंच घायल के इलाज में मददगार बने। चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि प्राथमिक उपचार किया गया वही एक हाथ में फ्रैक्चर और पैर में लगें गहरे जख्म की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।वही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़े
बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की पुलिस द्वारा पीटने से हुई मौत पर जताया विरोध
पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रकों को पकड़ा
निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी
लोन लेकर मायके से गायब हुई विवाहिता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट में हुआ ऐलान
डा0 डीके पांडेय बने इंटरनेशनल ह्यूमन राईट एडमिस्ट्रेशन के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष