बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की पुलिस द्वारा पीटने से हुई मौत पर जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव में बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार से प्रपौत्र युवक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह जगदीशपुर किले क़िले में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कथित पिटाई से जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में मौत हो गई। मृतक रोहित सिंह स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले भोजपुर के रण बांकुरे वीर कुंवर सिंह की वंशज और भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह का 30 वर्षीय पुत्र था।
मौत के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के हाईकोर्ट अधिवक्ता पुत्र रितुराज सिंह ने मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज करते हुए कहा कि ये अंग्रेजों की पुलिस है या बिहार पुलिस? अंतर कर पाना मुश्किल है। बिहार के पुरोधा, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी 1857 की क्रांति के महानायक “बाबू वीर कुंवर सिंह” के प्रपौत्र कुंवर रोहित सिंह की पिटाई से मौत हो गई.
परिजनों ने वीर कुंवर सिंह के किले में तैनात सीआईटी के जवानों द्वारा पिटाई किए जाने से मौत होने का आरोप लगाया है. क्या इसी दिन के लिए बाबू वीर कुंवर सिंह जी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था? और इस भारत वर्ष का मान बढ़ाया था जहां उनके ही वंशज को राक्षस रूपी पुलिस द्वारा पीट-पीटकर मार दिया जायेगा क्योंकि वो वीर कुंवर सिंह संग्रहालय में लिप्त भ्रष्ट्राचारियों के कृत को उजागर कर रहे थे !नीतीश कुमार होश में आ जाइए जिस समाज ने आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है उसे कुर्सी से उतारना भी आता है, यह हत्या आपको बहुत महंगा पड़ेगा।
यह भी पढ़े
पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे चार ट्रकों को पकड़ा
निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी
लोन लेकर मायके से गायब हुई विवाहिता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट में हुआ ऐलान
डा0 डीके पांडेय बने इंटरनेशनल ह्यूमन राईट एडमिस्ट्रेशन के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष