सीवान में  मुखियापति व भगिना की हत्या कर अपराधियों ने अललग-अलग स्‍थानों पर फेंका

सीवान में  मुखियापति व भगिना की हत्या कर अपराधियों ने अललग-अलग स्‍थानों पर फेंका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में सबसे सस्ती जान, सीवान की बनी पहचान : डबल मर्डर से दहला सीवान.

हुसैनगंज के बघौनी पंचायत के मुखियापति कुख्‍यात अपराधी विश्‍वकर्मा बीन व उसके भांजे की हत्‍या

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान में बीती रात हुई डबल मर्डर से सीवान दहल सा गया है.”सबसे सस्ती जान.सीवान की बनी पहचान” कहना कही से गलत नही हैं.

बीती रात  अज्ञात बदमाशों ने दो हत्याएं कर दोनो शव को अलग-अलग दो जगहों पर फेंककर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी हैं। एक हत्या मुखियापति की और दूसरी मुखिया के भांजे की है। दोनों घटनाएं एक ही पंचायत से जुड़ी है। हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है। वहीं दो हत्याओं के सामने आने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार  सीवान जिले के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के बघौनी पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी के पति कुख्‍यात अपराधी विश्वकर्मा बीन व उसके भांजे अमरजीत बीन की बीती रात को हत्या कर दी गई है। विश्वकर्मा बीन का शव उसके पैतृक गांव बघौनी में मिला है। वहीं अमरजीत बीन का शव एमएच नगर थानाक्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप कबिलापुर मोड़ के पास से बरामद हुआ है। विश्वकर्मा बीन की हत्या की खबर के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


घटना की सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस को परिजनों ने शव नहीं ले जाने दिया जिसके बाद डीएसपी जितेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे व इस घटना में संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की बात कही। अभी तक शव बघौनी में ही है। दोनों की हत्या पुरानी रंजिश होने की बात कही जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या कहीं और कर शव को दोनों स्थानों पर फेंक दिया गया है।

बताया जाता है कि विश्वकर्मा के साथ रहने वाले उसके ग्रुप कई अन्य सदस्य भी लापता हैं जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है। पुलिस को शक है कि हत्या में उन लोगो की भूमिका हो सकती है। बता दें कि विश्वकर्मा बीन के खिलाफ विभिन्न थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दोहरी हत्या के बाद जिस तरह की नाराजगी यहां के लोगों में देखी जा रही है. उसके बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रयास में है।

यह भी पढ़े

अगर नई- नई हुई है शादी तो शीशे के सामने करें यह काम, दोगुना होगा इंजॉय  

किताब आ स्कूल ड्रेस के दाम से तरबतर होखत गार्जियन!

विश्व ने तुर्की के शांति प्रयासों का स्वागत किया है,क्यों?

पाइपयुक्त रसोई गैस क्यों आवश्यक है?

पुरुष देखते हैं इन 5 तरह के संबंध बनाने का सपना

Leave a Reply

error: Content is protected !!