भगवानपुर हाट की खबरें ः मैट्रिक में मो अयाज 466 तो ज्योति ने 460 प्राप्त कर देहाती क्षेत्र में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के एस एस उच्च विद्यालय का छात्र मो अयाज को 466 तथा छात्रा शिक्षक टुनटुन राय की पुत्री ज्योति कुमारी ने 460 अंक से उत्तीर्ण होकर शिक्षक पिता की ही नहीं बल्कि क्षेत्र का मान बढ़ाया है । वहीं सोंधानी निवासी राम दर्शन पंडित का पुत्र कुमार अनूप एस एस उच्च विद्यालय से 447 अंक से पास किया है । वहीं इसी विद्यालय का छात्र मुस्ताक अहमद का पुत्र फैयाज अहमद 427 अंक से उत्तीर्ण हुआ है ।
इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसर की छात्रा राकेश कुमार श्रीवास्तव की पुत्री कुमारी प्रिया को429 अंक मिला है । वहीं इसी विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार को 446, माघर उच्च विद्यालय के छात्र मो इम्तियाज हुसैन को 442 अंक प्राप्त हुआ है । एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर के छात्र अंशु कुमार राम को 414 अंक प्राप्त हुआ है ।
फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
तीन माह पूर्व से फरार माघर गांव का एक शराब धंधेबाज को महिला पी एस आई रजनी कुमारी ने बुधवार के शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार धंधेबाज माघर निवासी प्रभूनाथ साह बताया जाता है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में धंधेबाज के यहां से शराब बरामद किया गया था लेकिन उस समय वह फरार जो गया था । उसी समय से वह फरार चल रहा था । उन्होंने बताया गिरफ्तार धंधेबाज को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़े
मशरक में बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से हुई घायल
पहले मुफ्त की घोषणाएं करो, फिर कटोरा लेकर पीएम के सामने खड़े हो जाओ–हरियाणा सीएम.
बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी,औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं टॉपर.
राज्यसभा की 8 सीटों के लिए चुनाव.