अमनौर प्रखंड के छात्र–छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

अमनौर प्रखंड के छात्र–छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को मैट्रिक की रिजल्ट जारी कर दिया,ग्रामीण इलाके के छात्र भी अपना परचम लहराया है।जहाँ ख़रीदहा गांव के रामा शंकर प्रसाद यादव के पुत्र प्रीतम कुमार हरि जी उच्च बिद्यालय अपहर के छात्र है,जिन्होंने मैट्रिक में 460 अंक लाकर बिद्यालय टॉपर है।ये तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा है,आगे ये इंजीनियर बनना चाहते है।।

अमनौर अगुआन के संजय तिवारी के पुत्र अंकित राज ने 451 नम्बर प्राप्त कर शिक्षक व पिता को खुश होने का मौका दिया है। वही जोधौली के रौशन कुमार 737,अंक लाया है।वही अमनौर बाजार के बजरंग चौक निवासी मनोज दुबे की पुत्री कुसुम कुमारी हाई स्कूल अमनौर की छात्रा है432 अंक लाकर माता पिता का मान बढ़ाया है,जबकि पहाड़पुर गांव के बृज किशोर सिंह की पुत्री वर्षा उर्फ सलोनी ने 430 अंक लाई है।

नियोजित शिक्षिका रंजू कुमारी के पुत्र फुल पीयूष ने 429 अंक लाकर अपना परचम लहराया है।वहीछात्र ललन शर्मा के पुत्र 423 अंक लाकर गांव का मान बढ़ाया है। वही पत्रकार पंकज मिश्रा की पुत्री अंकिता ने 309 अंक लाकर पिता का मान बढ़ाया है।

इन छात्रों के सफलता पर पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी,पूर्व मुखिया रमेश राय, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, शिक्षक सुजय शर्मा,शिक्षक नगरजीत कुमार,शिक्षक नवीन पूरी ने बहुत बहुत बधाई दी है।

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें :  गांवों में अवैध शराब के लिए छापेमारी,एक गिरफ्तार

सिधवलिया में श्रीराम कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ संपन्न

सिधवलिया की खबरें – माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा को लाइव  देखा

जहां सुमति तहां सम्पति नाना, जहां कुमति तहां विपति निधाना।।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!