चला बुलडोजर,पटना में सरकार की 27 कट्ठा जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त.

चला बुलडोजर,पटना में सरकार की 27 कट्ठा जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के भू-राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के कहे अनुसार अप्रैल की पहली तारीख से बिहार में बुलडोजर चलने लगा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह ही बिहार की नीतीश सरकार भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गयी है. शुक्रवार को राजधानी पटना के राजीवनगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला. उक्त जमीन पर वर्षो से भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा था. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

27 कट्ठा जमीन को अतिक्रमणमुक्त

शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम ने करीब 27 कट्ठा जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, दीघा कैंप कार्यालय के सहायक अभियंता रंजीत कुमार रणवीर, प्रतिनियुक्त दांडाधिकारी सह डीसीएलआर दानापुर रवि राकेश, सदर अंचलाधिकारी जितेन्द्र पांडेय, थानाध्यक्ष नीरज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में भू-माफिया द्वारा वर्षों से किये गये अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला. इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे.

बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन

शुक्रवार को राजधानी पटना के राजीवनगर में जिस जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया है वो बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन है. अतिक्रमण मुक्त इस जमीन पर अब बिहार पुलिस का वायरलेस विभाग और डाट सेंटर का मुख्यालय बनाया जायेगा. बिहार राज्य आवास बोर्ड ने करीब 27 कट्ठा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा कर बिहार पुलिस को सौंप दिया. जल्द ही इस जमीन पर पुलिस भवन निर्माण विभाग काम शुरू कर देगा.

जल्द ही चिन्हित जमीन से हटेगा अवैध कब्जा

शुक्रवार को राजधानी पटना के राजीवनगर में आवास बोर्ड की जमीन पर से कब्जा हटने के बाद अधिकारियों ने कहा कि राजीवनगर में केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों के लिए भूमि को चिन्हित किया गया है. जल्द ही चिन्हित जमीन से अवैध कब्जा को हटा लिया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भू-माफिया और अवैध अतिकमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि भू-माफिया ने फर्जी तरीके से यहां की सरकारी जमीनों को करोड़ों रुपए लेकर आम लोगों को बेच दिया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!