राज्य सभा में भाजपा ने लगाई शतक, कांग्रेस का सूपड़ा साफ.

राज्य सभा में भाजपा ने लगाई शतक, कांग्रेस का सूपड़ा साफ.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राज्यसभा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सदस्यों की संख्या के हिसाब से 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. असम, त्रिपुरा और नागालैंड की चारों राज्यसभा सीटें बीजेपी और उसके एक सहयोगी दल ने जीत ली है. इसे एनडीए की ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के लिए ऐसा पहली बार हो रहा है, पूर्वोत्तर से राज्यसभा में कोई उसका कोई प्रतिनिधि नहीं होगा.

101 हो गई बीजेपी सदस्यों की संख्या: असम, त्रिपुरा और नागालैंड की चारों राज्यसभा सीटें जीतने के बाद राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. 1988 के बाद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के 100 से ज्यादा लोग राज्यसभा में मौजूद हो. बता दें, इस जीत में बीजेपी ने त्रिपुरा की सीट बीजेपी ने अपने बलबूते जीती है. असम की 2 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में पहली सीट पर बीजेपी ने जीता है. जबकि, दूसरी सीट उसकी सहयोगी, यूपीपीएल जीती हैं.

भारतीय जनता पार्टी के पबित्र मार्गरीटा और यूपीपीएल के रंग्रा नरजारी असम से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और निर्वतमान सांसद रिपुन बोरा विपक्षी सदस्यों द्वारा दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के कारण चुनाव हार गए. मार्गरीटा को 46 मत मिले जबकि नरजारी को 44 और बोरा को 35 वोट मिले.असम विधानसभा के सभी 126 विधायकों ने मतदान किया और एक मत अमान्य पाया गया.

विधानसभा में सत्तारूढ़ राजग के पास 79 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा के पास 63, एजीपी के पास नौ और यूपीपीएल के पास सात सीटें हैं. सदन में विपक्षी सदस्यों की संख्या 47 है, जिनमें से कांग्रेस के 27, एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन और माकपा का एक सदस्य है जबकि तीन विधायक निर्दलीय हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!