सऊदी में नजर आया रमजान का चांद ; रविवार को भारत में पहला रोज़ा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
रमजान के महीने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे मुसलमानों के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल सऊदी अरब में रमजान का चांद नजर आ चुका है. अब सऊदी अरब में आज से तरावीह का आगाज़ हो जाएगा और कल पहला रोज़ा रखा जाएगा.
बता दें कि सऊदी अरब भारत के मुकाबले एक दिन पहले चांद दिखाई देता है. इस हिसाब से हिंदुस्तान में कल यानी शनिवार को चांद देखा जाएगा और रविवार से यहां रोजे रखे जाएंगे.
यह भी पढ़े
मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?