Raghunathpur: DAV पब्लिक स्कूल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया नये सत्र का शुभारंभ
धर्म गुरुओं के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर सिसवन मुख्य पथ पर स्थित DAV पब्लिक स्कूल पंजवार में 1 अप्रैल शुक्रवार को नए सत्र की शुरुआत के पहले विधिवत पूजा-अर्चना, हवन आदि के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के द्वारा पूजा अर्चना व हवन किया गया व मुस्लिम धर्मगुरु के द्वारा फातेहा पढ़ा गया। इसके बाद हिंदू धर्म गुरु तथा मुस्लिम धर्मगुरु के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
प्रबंध निदेशक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा सभी धर्मों के आदर व सम्मान के साथ 2 अप्रैल दिन शनिवार से विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत की जाएगी।
कार्यक्रम में अनिल कुमार, बृजेश कुमार, राजीव रंजन तिवारी, उषा मिश्रा, मनीषा सिंह, प्रियंका कुमारी, चंदा देवी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावकगण ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?