सेवानिवृत्त शिक्षिका की विदाई, सम्मान समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्कमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा की शिक्षिका नीरजा कुमारी की विदाई को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साधनसेवी मनोज कुमार सिंह ने की। वहीं समारोह का संचालन पूर्व संकुल समंवयक डॉ श्यामदेव प्रसाद यादव ने किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त हुई शिक्षिकाओं को माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और शिक्षिकाओं ने उनको मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया।इस दौरान वरिष्ठ बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है।
शिक्षक बच्चों की नींव मजबूत करने की अहम कड़ी होता है जिससे बच्चे आगे चलकर काबिल बनते हैं।काबिल बच्चों में शिक्षकों का सम्मान हमेशा बना रहता है।इसलिए शिक्षक कभी सेवानिवृत्त होता ही नहीं है।
प्रधानाध्यपक सत्येंद्र पांडेय ने सेवानिवृत्त शिक्षिका के सुखमय भविष्य व सुखी जीवन के लिए कामना की।कार्यक्रम के संयोजन में शिक्षक मो इमामुद्दीन, उदय कुमार, सुनीता कुमारी, शैलेंद्र गुप्ता, नूरशब्बा खातून, तब्बसुम जहां, प्रियंका आदि ने अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर शिक्षक नेता महेश प्रभात,हरेंद्र पंडित, शिक्षिका कलावती देवी,हरिओम नारायण,रंगीलाल बैठा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: DAV पब्लिक स्कूल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया नये सत्र का शुभारंभ
सऊदी में नजर आया रमजान का चांद ; रविवार को भारत में पहला रोज़ा
Raghunathpur:डॉ•लाल पैथलैब्स में दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आज शनिवार से
मैट्रिक परीक्षा में प्रिंस यादव रघुनाथपुर के तो मनजी दुबे बने दरौली प्रखण्ड के टॉपर
डिलीवरी के बाद क्यों और कब करानी चाहिए मालिश?
महिलाओं को बार-बार क्यों हो जाता है UTI इंफेक्शन?
लटके हुए पेट का कारण कहीं Bulky Uterus तो नहीं?
जहरीली होती वायु गहरी चिंता का विषय बन चुकी है,कैसे?