शंकराचार्य घाट पर आयोजित हुआ (नल) नव संवत्सरोत्सव

शंकराचार्य घाट पर आयोजित हुआ (नल) नव संवत्सरोत्सव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ सनातनी पंचांग एवं शंकराचार्य दिनदर्शिका का हुआ लोकार्पण

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

 

वाराणसी / काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शंकराचार्य घाट पर आज प्रातः नव संवत्सरोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उदित होते हुए भगवान् सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर *नल संवत्सर* का स्वागत किया गया।

ज्योतिषाचार्य श्री अमित दीक्षित जी ने नव वर्षफल का श्रवण कराया।विद्याश्री धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रकाशित एवं चारों वर्तमान पीठों के शंकराचार्य जी महाराज के आशीर्वाद से सम्बोधित *सनातनी पञ्चाङ्ग* का लोकार्पण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के न्यूरोलाजी विभागाध्यक्ष डाॅ विजयनाथ मिश्र ने किया । मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशी नगरी के लिए पूज्य स्वामिश्रीः पावर हाउस की भांति हैं। भारतीयता का संस्कार हमे अपने बच्चो को देना चाहिए। घर का एक कोना हमे आश्रम जैसा बनाना चाहिए जिससे भावी पीढियों में भी संस्कार सम्प्रेषित होता रहे।

इन्दुटेक कम्पनी के निदेशक डा अभय शंकर तिवारी जी द्वारा प्रकाशित, *शंकराचार्य दिनदर्शिका* का लोकार्पण महामृत्युंजय मन्दिर के महन्थ किशन दीक्षित ने किया। किशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशी में मन्दिरों के विध्वंस से काशीवासी दुखी हैं। इस विषय पर अभियान निरन्तर चलते रहना चाहिए और में सदा इसके लिए तैयार हूॅ।

प्रमुख रूप से ग्लोरियस एकादमी के श्री गिरीश तिवारी, विद्याश्री धर्मार्थ न्यास के न्यासी श्री अविनाशचन्द्र, वैद्य श्री रवि त्रिवेदी, श्री महादेव विनय, आरती नायक, इन्दुटेक के निदेशक श्री अभय शंकर तिवारी, विश्व गंगाधिकार न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश उपाध्याय, संजय पाण्डेय, डा शैलेष, प्रमोद माझी, किशन जायसवाल, श्री पवन मिश्र, विजया तिवारी, उर्मिला शुक्ल, आदि लोग उपस्थित रहे।सुधांशु ओझा, सूरज पाण्डेय, आयुष पाण्डेय ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया । कृष्ण कुमार तिवारी जी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किया।संचालन साध्वी पूर्णाम्बा जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन साध्वी शारदाम्बा जी ने किया।

यह भी पढ़े

अगलगी में करकटनुमा घर जलकर राख 

जमसिकरी में सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

बसंतपुर के संकुलो में कक्षा 5 व 8 के बच्चों के बीच प्रगति रिपोर्ट का हुआ वितरण 

बसंतपुर में हिंदू नववर्ष पर  निकाली गई भव्य प्रभात फेरी

शंकराचार्य घाट पर आयोजित हुआ (नल) नव संवत्सरोत्सव

Leave a Reply

error: Content is protected !!