“बाल विकास विद्यालय” की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर बाजार में स्थित है बाल विकास विद्यालय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर बाजार स्थित “बाल विकास विद्यालय” में वार्षिक परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। जिसमें समस्त अभिभावक तथा बच्चों के बीच पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, मेडल और गिफ्ट का वितरण किया गया।
स्कूल टॉपर प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश : जिन्नत प्रवीन , नाज प्रवीन तथा पीयूष कुमार रहे। इन बच्चों के साथ ही अपने वर्ग में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कार विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बाबूलाल यादव के द्वारा वितरण किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य अमित कुमार यादव ने बच्चों से कहा कि जिस तरह आप सभी मेहनत करके वार्षिक परीक्षा में परिणाम उत्कृष्ट लाये है वैसा ही मेहनत आगे करते रहे ताकि आप निरंतर ही बढ़ते रहे। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील किया कि आपके बच्चें जब विद्यालय से पढ़ कर घर जाते हैं तो उनसे पूछताछ जरूर करें कि आज वे क्या पढ़े हैं। शाम में विद्यालय में मिले कार्य को पूरा कराएं।
साथ में विद्यालय के संचालक राघव जी यादव , प्राचार्य अमित कुमार यादव , उप-प्रचार्य मौलाना बदरूद्दीन तथा शिक्षक विजय पड़ीत , राकेश कुमार , राहुल कुमार , मो. कैश , सोनु साव , निकहत प्रवीन , रूबीना प्रवीन और सपना कुमारी मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गंगा घाटों को स्वच्छ बनाना है संकल्प, सभी के प्रयासों से होगा संभव:–अश्विनी चौबे
सिधवलिया बाजार की सिमी गुप्ता ने मैट्रिक परीक्षा में 86.8% अंक लाकर प्रखण्ड का नाम किया रौशन
अमरपुरा पंचायत में पहुंचा बिहार यात्रा मिशन डिजिटल एडुकेशन दल
अगलगी में करकटनुमा घर जलकर राख