बासोपाली में प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री मारूति नंदन महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय के बासोपाली शिव मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवमी के अवसर पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री मारूति नंदन महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गयाǃ
इस दौरान महायज्ञ शुरू होने से पहले हाथी घोड़ा, बेंड बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाला गया। यह शोभा यात्रा नदी से जल लेकर ओरमा, बरहन,रामपुर, बिशुनपुर होकर पुनः मंदिर परिसर में पहुच गया।
यहाँ विद्वान आचार्य द्वारा पूजा अर्चना शुरू किया गया। मोके पर बनारश से आये आचार्य बालकृष्ण पांडेय, मुरारी मिश्र,हेमन्त कुशवाहा, बंटी
कुमार, बबलू कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार सहित करीब हजारों की संख्या में महिला और पुरूष श्रद्धालुओं के जय श्री राम,जय हनुमान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था।
यह भी पढ़े
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे शिवाजी महाराज.
Siwan: रामनवमी के अवसर पर निकली बाइक रैली
लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंका.