शिक्षक कर्मियों का पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर बेगूसराय के गांधी मैदान में 13 को होगा रैली : उदय शंकर गुड्डू
शिक्षक व कर्मचारियों के 13 से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में होग
संघ ने राज्यभर के शिक्षकों से शिरकत करने का किया अपील
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
नियोजित शिक्षक/कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने बिहार के बेगुसराय मे चार दिवसीय13से16अप्रैल तक राष्ट्रीय सम्मेलन आहूत किया है जिसे सफल बनाने को लेकर सभी सम्बद्ध संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी है।इसी कडी़ मे महासंघ से सम्बद्ध शिक्षक संगठन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संंघ ने राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु राज्य के शिक्षकों के बीच जाकर एक जागरूकता चला रहा है जिसमें सभी शिक्षक कर्मियों से उक्त सम्मेलन में भाग लेने की अपील की जा रही है।
इस संदर्भ में राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं संंघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी है।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष2004मे केंद्र में आसीन अटल सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के तहत मिलनेवाली सुविधाओं को एक झटके में समाप्त कर एक तुगलकी फरमान के तहत देश भर के शिक्षकों एवं कर्मियों के जीवन को एक तरह से असुरक्षित कर दिया है और नई पेंशन व्यवस्था को जबरन थोपने का काम किया जिसको लेकर देशभर के शिक्षक कर्मी पुनः एकबार आंदोलन के माध्यम से आर-पार की लडाई लडने को विवश है।
वहीं इस दौरान संंघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं महासचिव तसौवर हुसैन ने शिक्षकों से अपील मे कहा है कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा आहूत13अप्रैल से16अप्रैल तक होनेवाले बिहार के बेगुसराय मे राष्ट्रीय सम्मेलन में तन मन धन से भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे ताकि शिक्षक कर्मचारी मजदूर विरोधी सरकार चिरलंबित मांगों को मानने के लिये मजबूर हो सके.
यह भी पढ़े
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च
भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे अपने जलवे
पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए डॉ सत्य प्रकाश
घर पर कैसे उगाएं कद्दू का पौधा? जानिए आसान सी विधि