Breaking

बाराबंकी की खबरें ः  भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह को जिताने की अपील

बाराबंकी की खबरें ः  भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह को जिताने की अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

9 अप्रैल विधानपरिषद का चुनाव है, जिसमें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित समाजसेवा के मामले बहु चर्चित भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद कुमार सिंह को भारतीय जनता पार्टी नें टिकट दिया है। जबसे टिकट मिला है तभी से जनपद के मंत्री सांसद विधायक से लेकर सभी कार्यकर्ता जिताने के लिए प्रतिनिधियों से लगातार अपील कर रहे हैं।

अंगद सिंह ‌ने कहा,मैं हर सुख-दुख में हमेशा आप सबके साथ खड़ा था और खड़ा रहुंगा आप सभी सम्मानित लोग एक बार सेवा का अवसर दें सेवा करता रहुंगा।

राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा बाराबंकी जनपद के कई ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर विधान परिषद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अंगद कुमार सिंह को भारी मतों से जीताने की अपील कर रहे हैं।

विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि अब डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का वक्त है।

इस अवसर पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की जनता ने योगी जी की सरकार को जिस प्रचंड बहुमत से बनाने का काम किया है उसी प्रचंड बहुमत से विधान परिषद में भी भाजपा की सरकार बनाकर गांव की सरकार को मजबूती प्रदान करें क्योंकि गांव मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा।

राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अंगद कुमार सिंह के सामने बड़ी लकीर खींचने की अपील करते हुए जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारे विपक्ष में कोई नहीं है दूर – दूर तक हमारे प्रत्याशी के सामने किसी भी मामले में कोई नहीं टिकेगा। इसलिए बिना किसी के बहकावे में आए आप लोग अपने मत को सही जगह देकर गांव के विकास में भागीदार बने।

चुनाव जिताने की अपील में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, कुर्सी विधायक,साकेंन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव
टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,पूरेडलई ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह, विवेकानंद पांडेय सहित समस्त कार्यकर्तागणों नें अपील किया।
त्रिवेदीगंज के कोटेदारों की नही रुक रही घटतौली

:दहिला, सरायपाण्डेय, जौरास सहित दर्जनों कोटेदारों द्वारा खेल जांरी

श्रीनारद मीडिया‚  लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार कोटेदारों की घटतौली बन्द करने को लेकर जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए जा रहे है। लेकिन जिम्मेदारों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण या कहा जाए कि खाऊ कमाऊ नीति के कारण। लगातार कोटेदारों की घटतौली जांरी है।
ताजा मामला विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलपुर, गौरवाउस्मान पुर, मनोधरपुर, दहिला, शिवनाम, खैरा, नेराकबूल पुर, जौरास, छंदरौली, सरायपाण्डेय, सहित दर्जनों कोटेदार द्वारा गरीबो के हक का राशन कम दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कोटेदार अंतोदय कार्ड के प्रति कार्ड धारकों को दो किलो कम दिया जाता है, व पात्र गृहस्थी वाले कार्ड पर प्रति यूनिट 500 ग्राम कम राशन दिया जाता है। जबकि सरकार द्वारा कोटेदार को प्रति कुंतल 70 रुपये कमीशन भी दिया जाता है।
और बोरा भी हजारों रुपये के बिकते है। उसके बाद भी गरीबो के राशन में घटतौली की जा रही है। जिसमे जिम्मेदार कर्मचारियों को ध्यान देना चाहिए। लेकिन क्या कारण है कि जिम्मेदार इन सब पर ध्यान नही देते है। वही घटतौली को लेकर कोटेदारों द्वारा बताया गया कि हमे ऊपर से राशन कम दिया जाता है इसी लिए हम भी हम देते है। सप्लाई इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जाँच की जाएगी अगर कोई कोटेदार घटतौली करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर उनको राशन कम मिलता है तो वो हमसे शिकायत कर सकते है।

 

बलिया जाते समय परिवाहन मंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

श्रीनारद मीडिया‚  लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)

त्रिवेदीगंन, बाराबंकी: आज लखनऊ से बलिया जाते समय उत्तर प्रदेश के परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथीकपुरवा चौराहे के पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भाजपा नेता अम्बर शरण जायसवाल, अशोक द्विवेदी, सुशील पटेल व शैलेन्द्र द्विवेदी, उत्तम वर्मा, अरविंद वर्मा व जिला परिवाहन अधिकारी पंकज सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुबह 9 बजे से सैकड़ो कार्यकर्ता नेशनल हाइवे पर फूल माला लेकर पहुच गये। 3 घंटे कड़ी धूम में परिश्रम करने के बाद पहुचे परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह का कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि आज बड़ी खुसी मिली कि आप लोग हमारा इतनी देर इंतजार किये। बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

 

बेटे के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने की पहल की

श्रीनारद मीडिया‚  लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी)


मानव जीवन में वृक्षारोपण का बहुत ही महत्व है आज के समय में जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है जिसका मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है। इसलिये पर्यावरण एवं घटते जलस्तर को बचाने के लिए हर एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। क्षेत्र के एक व्यवसाई ने नई एक अनोखी पहल की सुरुवात की है रामसनेहीघाट क्षेत्र के व्यवसाई ने लोगो मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष बेटे के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते चले आ रहे है
तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के रामपुर निवासी व्यवसाई दिलीप कश्यप ने पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से नई पहल की सुरुवात की है अपनी बेटे उत्कर्ष कश्यप के जन्मदिन पर एक पेड़ लगाकर लोगो मे जागरूकता पर्यावरण के प्रति प्रेम व जागरूकता फैलाने का काम करते है इनका यह प्रयास लगातार छः वर्षों से हो रहा है दिलीप ने बताया पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने में भागीदार बन सकते है बेटे के जन्मदिन पर लगाये गये पेड़ देख रेख करने से सुरक्षित भी है फूल के पेड़ों में फूल निकलते है जो पूजा के काम आते है पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ो की देख रेख भी करते है उन्होंने लोगो से अनुरोध किया है की लड़का हो या लड़की जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाये

यह भी पढ़े

भगवानपुर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट‚ 99.7 प्रतिशत हुआ मतदान

बाइक के आमने सामने टक्कर में दो घायल

.अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाकर गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास किया हमलावर,क्यों?

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता द्वारा उपहारस्वरूप कंप्यूटर वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!