Breaking

स्वयंसेवको ने सेहत केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

स्वयंसेवको ने सेहत केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# शिविर में 22 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा सेहत केंद्र के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुल 22 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया । रक्तदान महादान के स्लोगन के साथ इस शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉ अनुपम कुमार सिंह ने छात्रों को रक्तदान के महत्व को विस्तार से बताया। अन्य स्वयंसेवकों ने कैंपस की साफ सफाई की।

रक्तदान से संबंधित जागरूकता सभी के लिए जरूरी है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, एक रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। रक्तदान के उपरांत सभी छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किया ।उन्होंने कहा कि रक्तदान करके गर्व का अनुभव हो रहा है और आगे भी हम सभी रक्तदान करेंगे।

सभी छात्रों ने भी इनसे प्ररेणा लिया और यह संकल्प लिया की रक्तदान करेंगे तथा जन जागरूकता समाज में फैलाएंगे। तनुका चटर्जी ने सभी छात्रों मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार सहित सुमन कुमार, निधि, निशा, विनय, रूपेश, संजोय, अर्जित, ज्योति, अनुप्रिया, प्रियंका, शिप्रा, अर्जुन, वासिल, खुशी कुमारी, प्रकाश, नेहा, अभिषेक, मुस्कान, अलका, प्रकाश बादल, मिसा ने रक्तदान किया। अन्य छात्रों में सचिन, मंगलम,सोनिया,रोहित, अमृतेष, ईशा, आदि वहां उपस्थित थे।

प्राचार्य वैकुंठ पांडे ने कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए आगे के कार्यक्रमों के लिए शुभकामना दी है।

यह भी पढ़े

मुस्लिमों के लिए 1857 व 1947 से भी ज्यादा मुश्किल हालात,कैसे?

आग से बचने का छात्रों कोबताया गया उपाय

60 दिवसीय कालाजार दवा छिड़काव कार्य शुरू

कैसे और कहां बनते हैं सबसे महंगे इत्र?

Leave a Reply

error: Content is protected !!