शतचंड़ी महायज्ञ में धुमधाम से निकाली गई कलश यात्रा.
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान, बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज, प्रखण्ड क्षेत्र के टिकरी बाबु में शतचंड़ी महायज्ञ का आयोजन किया गया इस संदर्भ में मंगलवार को एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई उस कलश यात्रा टिकरी सहित उस क्षेत्र के 2100 युवतियों ने सिर पर कलश लेकर सौहार्द पूर्वक भाग लिया इस यात्रा में हाथी, घोड़े, रथ व गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से बड़े धूमधाम के साथ सम्मिलित हुए कलश यात्र यज्ञ स्थाल से निकल कर टिकरी, सहदुलेपुर,बढ़ेया,साढ़ोखोर, देवापाली मझवलिया होते हुए चकरा पहुंचा.
वहाँ चकरा तलाब में आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किया गया जलभरी के पश्चात् सभी युवतियां कलश लेकर यज्ञ स्थल पर वापस लौटीं युवतियों के साथ कलम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण जयकारा की नारा लगा रहे थे जिसके कारण पुरा क्षेत्र जयघोष से भक्तिमय हो गया था टिकरी के मुखिया संदेश साह ने बताया कि यह महायज्ञ 05.4.22 से 11.4.22 तक चलेगा 11.4.22 को ही पूर्णाहुति के साथ प्रसाद का वितरण किया जायेगा तथा महायज्ञ का समापन हो जायेगा वहीं मुखिया संदेश साह ने बताया कि महायज्ञ में पहुंचने वाले क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है.
इस महायज्ञ के आचार्य अंकित पांडेय ( चित्रकूट) व यज्ञाचार्य श्रीश्री1008 श्रीराम नारायण दास जी महाराज हैं वहीं यजमान के रुप में मंटू सिंह, मृत्युंजय सिंह, निरोज सिंह, जनार्दन सिंह, बिरेश सिंह, नन्हें सिंह हैं इस महायज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व बच्चों के मनोरंजन के लिए मीना बाज़ार, झूले, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस, सहित खाने व पीने की दर्जन भर स्टॉल लगाये गये हैं.
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में सरपंच शिवकुमार पड़ित,सुनिल सिंह, बच्चा सिंह, सोनु सिंह, अजित सिंह, धर्मेन्द्र यादव, शंभु यादव, नन्द जी, जितेंद्र पाल, आनंदेव चौधरी, मोहन भगत, सुजित सिंह, मोनू सिंह, छोटु, गोलु, विक्की, मुन्ना, टिंकू, अमित, विशाल, धनु, पंकज सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े……
- देश के युवाओं के लिए अकाउंटिंग में कैरियर का बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहे छपरा के हिमांशु!
- गंडक नदी पर पुल बनने से सिवान से पूर्वी चंपारण जाना होगा आसान
- WHO परमाणु दुर्घटनाओं पर क्यों मौन रहता है?
- पीआरकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव को भ्रातृ- शोक