सिधवलिया की खबरें ः बड़े रोजेदारों के साथ छोटे नन्हे रोजेदार भी रोजे रख देश दुनिया की शांति के लिए अल्लाह से इबादत कर रहे
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
मुसलमानों के लिए पवित्र महीना माह ए रमजान पर रोजा रखने का काम तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान सिधवलिया में बड़े रोजेदारों के साथ छोटे नन्हे रोजेदार भी रोजे रख देश दुनिया की शांति के लिए अल्लाह से इबादत कर रहे हैं ।नन्हे रोजेदार बिशुनपुरा के 6 वर्षीय अखलीमा खातून पिता दिलदार हुसैन, सुल्तान पिता औरंगजेब ,दस वर्षीय साजीया खातून पिता कमरुदीन रहमानी है ।
जो अपने घर के बड़े बुजुर्गों के साथ सेहरी सुबह कर पूरे दिन रोजा रख देश दुनिया में शांति के लिए अल्लाह इबादत कर रहे हैं ।छोटे रोजगार के परिजनों ने बताया कि घर के बड़ो को देख इस बार पहली मर्तबा नन्हे रोजेदार रोजा रख अल्लाह से खुशहाली की इबादत कर रहे हैं।
झंझवा में राम नवमी की को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झंझवा में स्थित नेटुआ बाबा मंदिर परिसर से रविवार को राम नवमी की को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। स्थानीय पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। रामनवमी को लेकर रविवार के दिन शोभायात्रा निकलेगी।
यह भी पढ़े
जलालपुर पैक्स धान खरीद के साथ चावल उत्पादन में भी इस वर्ष रहा अव्वल
जेल पुलिस की बेटी पटना सेंट्रल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता में परचम लहरा नाम किया रौशन
चंडीगढ़ को लेकर 55 वर्ष के बाद पंजाब-हरियाणा का सियासी पारा चढ़ा,कैसे?