सिलाई कटाई के निशुल्क प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
नेहरू युवा केंद्र सिवान द्वारा हुसैनगंज के पूर्वी हरिहांस के नवलपुर में तीन महीने की सिलाई कटाई के निशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत आज प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला, पूर्वी हरिहंस पंचायत के पूर्व सरपंच शंभू नाथ सिंह, अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया ।
कार्तिक सिंगला ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 25 युवतियों को निःशुल्क तीन माह तक प्रशिक्षण दिया गया।
महिलाएं फ्रॉक , घंघरी , ब्लाउज , सूट, पायजामा, कुरता, पर्दा, तकिया की खोली, पेटीकोट आदी बनाने के लिए बेहतर तरीके का प्रशिक्षण ले रही थी। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं घर व दुकान पर स्वरोजगार कर सकती है।
प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी सिलाई कटाई सीख कर कपड़े सिलकर आर्थिक बचत कर सकती हैं। इस मौके पर प्रशिक्षिका अनिता देवी, तारा कुमारी, यशोमती कुमारी, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, रूबी कुमारी, माया देवी, बबीता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सारण के दरियापुर पुलिस को नहीं पता कि लूटपाट में हुई है हत्या
बड़हरिया बीआरसी में प्रधानाध्यपकों के साथ बीईओ ने की बैठक
यूनिसेफ़ की राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय टीम का तीन दिवसीय दौरे पर आयी
बढ़ा पारा, रहें सतर्क, बच्चे चमकी बुखार के हो सकते हैं शिकार