पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन के बेटा ओसामा सहित आठ लोगों के खिलाफ MLC प्रत्याशी रईस खान ने दर्ज कराई एके 47 से जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी
रईस खान पर एके 47 से जानलेवा हमला करने के मामले में ओसामा, मोहम्मद अफलाब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डब्लू खान और चवनी सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी रईस खान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। रईस खान पर सोमवार की रात एके 47 से जानलेवा हमला करने के मामले में ओसामा, मोहम्मद अफलाब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डब्लू खान और चवनी सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विधान परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिला पर सोमवार की रात उस वक्त जानलेवा हमला हुई थी जब सीवान शहर के नई किला स्थित अपने आवास से अपने गांव ग्यासपुर जा रहे थे। जाने के दौरान महुवल गांव के बड़रम जाने वाली मोड़ के समीप एके 47 से उनके काफिले पर हुई अंधाधुध फायरिंग में एक की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये थे।
फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार की देर शाम रईस खान ने हुसैनगंज थाना को लिखित आवेदन देकर आठ लोगों पर हत्या की नीयत से फायरिंग कराने का आरोप लगाया है। इसमें ओसामा शहाब, चांप गांव के अफताब आलम, नवलपुर के गुड्डू मिया उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबि अली, शेखपुरा के डब्लू खान, महुवल के आजाद अंसारी, आसिफ सिद्दीदीकऔर उतरप्रदेश मउ जिला के सूटर चवन्नी सिंह का नाम शामिल है। इन लोगों के अलावे कुछ अज्ञात नाम भी शामिल है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रईस खान ने अपने आवेदन में बताया है कि घर जाने के दौरान बडऱम जाने वाली मोड़ के सामने मुख्य सड़क से पुरब एक उजला रंग की स्कार्पियो खड़ी थी तथा उसके बगल से अंधाधुंध फायरिंग मेरे गाड़ी को निशाना बना कर किया जाने लगा। मैं सबसे आगे वाली गाड़ी पर था, इस कारण तेजी से निकल गया और पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी।
बताते चले कि इस घटना के बाद से एक बार सीवान फिर से बीस साल पहले की घटनाओं को दर्शा रहा है। या यूं कहे कि सीवान में फिर अपराध की दुनिया की ओर लौट रहा है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
यह भी पढ़े
सीवान में एमएलसी उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर हुआ एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग; एक की मौत, चार घायल