Aandar: पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार सिंह ने विद्यालयों का किया दौरा
अधिकतर विद्यालयों में 12:30 बजे से पहले ही विद्यालय बंद कर शिक्षक मिले गायब
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 15 के पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह ने बुधवार को क्षेत्राधीन विद्यालयों का दौरा किया। जिसमें उन्होंने पाया कि क्षेत्र में ऐसे अधिकतर विद्यालय हैं जिसके प्रधानाध्यापक व शिक्षक समय 12:30 बजे के पहले ही विद्यालय बंद कर गायब हो जाते हैं।
जबकि प्रातः कालीन समयावधि में विद्यालय का संचालन सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 6:30 से 11:30 तक सभी बच्चों के लिए व 11:30 बजे पूर्वाहन से 12:30 अपराहन तक 1 घंटे का क्लास कमजोर बच्चों के लिए संचालित करना है तथा शनिवार के दिन विद्यालय का संचालन पूर्वाहन 6:30 बजे से 9:30 बजे तक करना है।
दौरे के दौरान समय से पूर्व विद्यालयों को बंद पाए जाने के बाद नीतीश सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है जिसमें उन्होंने बताया है कि 12:30 बजे के पहले मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय रकौली में केवल 4 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए तथा प्राथमिक विद्यालय सानी सोनकरा में ताला बंद पाया गया।
सोनकरा अव्वल में 11:45 में विद्यालय बंद पाया गया व मध्य विद्यालय पतार में 12:00 बजे मात्र प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, वीरेंद्र बैठा के साथ एक अन्य शिक्षक को उपस्थित पाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी विद्यालय 12:30 बजे के पहले ही प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों द्वारा बंद कर दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
जो सौतन की तरह … मोहब्बत कर रहा हूं आजकल मैं उस गरीबी से
युवक की आत्महत्या मामले में फंसाये गये निर्दोषों के परिजनों ने एसपी से लगायी इंसाफ की गुहार
विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्रों को शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित