माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक चुनाव 5 प्रखंडों में विद्यासागर विद्यार्थी समर्थक की हुई जीत : सुजीत कुमार
# प्रखंड स्तरीय चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के समर्थन में एक तरफा लहर हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार सारण जिले में चल रहे प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल को प्रचंड बहुमत के साथ विजय श्री का खिताब प्राप्त हुआ। तो वहीं राजा जी राजेश गुटको एकमात्र प्रखंड दिघवारा से संतोष करना पड़ा।
मालूम हो कि दिनांक 2 एवं5अप्रैल 2022 को सोनपुर ,दरियापुर ,दिघवारा, परसा मसरख अमनौर में प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में एक तरफ राजा जी राजेश वर्तमान सचिव तो दूसरी तरफ विपक्ष की भूमिका में परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने अपने-अपने पैनल के उम्मीदवार को अपने समर्थन में चुनाव लड़ाया गया। जिसमें सोनपुर , दरियापुर,परसा ,अमनौर, मसरख प्रखंड में विद्यासागर विद्यार्थी के पैनल को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुई।
तो दूसरी तरफ एकमात्र दिघवारा प्रखंड में राजा जी राजेश का पैनल विजई हुआ। विद्यासागर विद्यार्थी के पक्ष में सारण के तमाम नियोजित शिक्षक ,शिक्षकेतर कर्मी एवं पुस्तकालयध्यक्ष का समर्थन की लहर चल रही है । क्योंकि सारण जिले के तमाम युवा नेता कुमार अर्न ज, विनोद ठाकुर, मनोज यादव ,विष्णु कुमार ,सुनील कुमार, सुजीत कुमार, अवधेश यादव, शिवजी राय , अनवारूल हक ,वकील अहमद, अंसार आलम, आशुतोष मिश्रा, श्याम तिवारी,अनिल सिंह, दिलीप कुमार ,मनोज कुमार, सिपाही राय इत्यादि अनेक नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़े
रामनवमी को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
Aandar: पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार सिंह ने विद्यालयों का किया दौरा
मशरक की खबरें : मकान के सामने से पिकअप वैन चोरी
जो सौतन की तरह … मोहब्बत कर रहा हूं आजकल मैं उस गरीबी से