सिधवलिया की खबरें : भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया मंडल में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस मनाई गई जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे सिधवलिया मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मंतोष कुमार, व्यास सिंह, विजय सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोल्डन प्रताप सिंह, संकेत सिंह, कृष्णा सिंह, प्रदीप पांडे, पवन गुप्ता, तमाम कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम की जयकारा करते रहे।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के झंझवा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई ।मृतक का GB yनाम राम विशुन दास था।जिसका उम्र साठ वर्ष के करीब था। घटना मंगलवार रात्रि की है।मृतक झंझवा गांव का ही रहने वाला था ।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि राम विशुन दास साइकिल से महम्मदपुर मोड़ से बाजार कर मंगलवार रात्रि घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया ।जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद परिजन जबतक वृद्ध को इलाज कराने ले जाते तबतक उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने शराब पीकर शोर मचा रहे महारानी गांव के विनोद यादव को गिरफ्तार किया। विनोद यादव के पास से पुलिस ने एक बोतल शराब साथ शराब पीकर शोर मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाई ।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
टेंपो से 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डुमरिया पुल के पास एक टेंपो से 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि टेंपो डुमरिया पुल होते हुए चंपारण जा रही थी। इसी दौरान पहले से पुल पर खड़ी महम्मदपुर पुलिस ने टेंपू की तलाशी ली तो टेम्पू के भीतर रखी 94 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ उसमें सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में इंद्रपाल कुमार ,रोहित कुमार और विजय सिंह है ।जो यूपी के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाई और इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
रामनवमी को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
Aandar: पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार सिंह ने विद्यालयों का किया दौरा
मशरक की खबरें : मकान के सामने से पिकअप वैन चोरी
जो सौतन की तरह … मोहब्बत कर रहा हूं आजकल मैं उस गरीबी से