Breaking

21 सीटों का आया परिणाम, 13 पर NDA तो पांच पर राजद को मिली जीत.

21 सीटों का आया परिणाम, 13 पर NDA तो पांच पर राजद को मिली जीत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की सभी 24 सीटों के लिए आज परिणाम आने लगे है. सूबे के 24 जिलों में बनाए काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी है.मधुबनी MLC सीट पर अंबिका गुलाब यादव की जीत.मोतिहारी MLC सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह जीते.दरभंगा विधान परिषद सीट पर BJP प्रत्याशी सुनील चौधरी की जीत हुई है.विधान परिषद चुनाव मे भागलपुर से जदयू उम्मीदवार की जीत हुई है. भागलपुर MLC सीट पर JDU प्रत्याशी विजय कुमार सिंह जीते. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव को हराया हैं.विधान परिषद चुनाव मे सीवान से RJD के विनोद जायसवाल की जीत हुई है.कटिहार से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने चुनाव में जीत हासिल की. उन्हें 1653 मत मिले हैं, जबकि आरजेडी प्रत्याशी कुंदन यादव को 941 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील यादव को 801 वोट मिले हैं.

बेगूसराय – खगड़िया सीट की मतगणना जारी है. यहां कांग्रेस के राजीव कुमार बीजेपी के रजनीश कुमार से 393 मतों से आगे चल रहे हैं.पश्चिम चंपारण की सीट पर आरजेडी के सौरव कुमार जीत गए हैं, उन्‍होंने कांग्रेस के अफाक अहमद को हराया है. सौरव कुमार की जीत की खबर पहले से ही चल रही थी, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.मुंगेर से राजद के अजय सिंह की जीत हुई, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल यू के संजय प्रसाद को 1225 मतों के अंतर से पराजित किया. इसके साथ ही इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू यादव तीसरे स्थान पर रहे.गया-जहानाबाद-अरवल विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से राजद के कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विजयी रहे. आरजेडी के कुमार नागेंद्र को 3795 वोट और जदयू की मनोरमा देवी को 3267 वोट मिले.

पटना से आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार जीते. उन्हें 1886 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को 1706 वोट आया है. जेडीयू के वाल्मीकि सिंह को 1388 वोट मिला.भोजपुर-बक्‍सर सीट से NDA के राधाचरण साह चुनाव जीते. विजय सिंह करीब 800 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.छपरा से निर्दलीय प्रत्‍याशी सच्चिदानंद राय आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्‍याशी सुधांशु रंजन दूसरे स्‍थान पर हैं. एनडीए के उम्‍मीदवार धर्मेंद्र सिंह लड़ाई से बाहर हो गए हैं. मतगणना अभी जारी है.बिहार विधान परिषद चुनाव में समस्तीपुर से एनडीए के प्रत्याशी तरुण कुमार की जीत.

कैमूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार जीते

बिहार विधान परिषद चुनाव में कैमूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संतोष कुमार जीते, औपचारिक ऐलान होना बाकी.एमएलसी चुनाव की मतगणना में समस्तीपुर से भाजपा के डॉ.तरुण कुमार जीते.वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण राय ने आरलेडी प्रत्याशी सुबोध राय को दी मात, करीब 600 मतों के अंतर से जीते भूषण राय.

बिहार विधान परिषद के सीवान स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चल रहे काउंटिंग मे प्रथम वरीयता के वोट मे आरजेडी के विनोद जायसवाल को1693 निर्दलीय रईस खान को 1250 तथा बीजेपी के मनोज सिंह को 1093 वोट मिले है। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए आधे से 1 ज्यादा वोट यानी कुल पड़े 4617 वोट मे 2309 वोट लाना होगा।

द्वितीय वरीयता के वोट में विनोद जायसवाल को 1363 वोट, रईस खान को 998 वोट ओर बीजेपी के मनोज सिंह को 842 वोट प्राप्त हुआ है। इस तरह आरजेडी के विनोद जायसवाल को 3046 वोट, रईस खान को 2248 और मनोज सिंह को 1935 वोट प्रथम और द्वितीय वरीयता का जोड़ कर मिला है। आरजेडी के विनोद जैसवाल ,निर्दलीय रईस खान से 798 वोट से चुनाव जीत गये है।

गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्‍मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्‍याशी को 1766 वोट मिले. औपचारिक घोषणा होना बाकी है.औरंगाबाद विधान परिषद चुनाव में 279 वोट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह जीते. दिलीप कुमार सिंह को 1794 वोट मिले और राजद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह को 1515 वोट मिले.विधान परिषद चुनाव में मुजफ्फरपुर से JDU के दिनेश सिंह की जीत, औपचारिक ऐलान होना बाकी. दिनेश सिंह को मिले 5171 वोट जबकि RJD के शम्भू को 767 वोट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!