Breaking

सीवान के मैरवा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत एक घायल

सीवान के मैरवा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत एक घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा,सीवान (बिहार):


सीवान जिले के मैरवा के सेनीछापर में हुए आपसी विवाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सेनी छापर के योगेंद्र दूबे हैं। वहीं इस घटना में उनके 16 वर्षीय पुत्र आदित्य उर्फ बुलटन गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक योगेंद्र दूबे के बड़े पुत्र मधुसूदन दूबे ने बुधवार की सुबह अपने पड़ोसी कृष्णानंद दूबे के पिकअप चालक के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर कृष्णानंद दूबे ने मैरवा थाने में आवेदन दिया था।

गुरुवार की सुबह साढ़े 8 बजे गांव के ही शिव मंदिर के पास इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच विरेंद्र दूबे ने अपनी लाइसेंसी रायफल से योगेंद्र दूबे को गोली मार दी।

गोली लगते ही वे घटना स्थल पर गिर पड़े और उनकी तत्काल मौत हो गई। एक गोली उनके छोटे पुत्र के जंघे में लगी है जो गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक रायफल तथा एक कट्टा बरामद किया है।

वहीं पुलिस को चार खाली कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने इस घटना ने शामिल विरेंद्र दूबे तथा वृजेंद्र दूबे को हिरासत में ले लिया है। जबकि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़े

सीवान एमएलसी चुनाव में प्रथम वरीयता में विनोद जयसवाल आगे

मैरवा में भीषण सड़क हादसा दो की मौत

MLC चुनाव में पहली वरीयता में पिछड़ने वाला कैंडिडेट भी कैसे बन सकता है विजेता?

Leave a Reply

error: Content is protected !!