सीवान में परिणाम हम लोगों के उम्मीद के विपरीत रहा–हैप्पी यादव.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विधान परिषद चुनाव मे एनडीए का परिणाम आच्छा रहा। परन्तु सीवान मे परिणाम हम लोगों के उम्मीद के विपरीत रहा।
मेरे पिताजी भी सीवान विधानसभा भीतरघात से हारे थें तो हमको भी बहुत पीड़ा हुई थीं। उस समय कुछ ऐसी स्थिति बनती है कि फलना हरा दिया,फलना के कारण हार गयें। मैं अपनें कार्यकर्ताओं से अपील किया कि हम लोग अपनी गलती और चुनाव प्रक्रिया मे कही चूक या जनसम्पर्क मे कमी से हारे है। इसमें दोष हमारा है। हम उस पर मंथन कर उन खामियों पर काम करेंगे। चुनाव मे एक पक्ष हारता है,एक जीतता है।
लेकिन मैं देख रहा हूँ, सोशल मीडिया पर कुछ असमाजिक तत्व मेरे फोटो लगाकर कुछ भ्रम की स्थिति वाला पोस्ट डाल रहे है। इन सभी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अपनें सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से भी अपील करूंगा कि आप इस प्रकार जो एनडीए गठबंधन से अलग मे मेरा फोटो पर कोई टिप्पणी हो तो उसे शेयर या कंमैट मत कीजिए। विद्रोही दल या मेरा राजनीतिक चरित्र हनन हेतू भ्रम और अमर्यादित पोस्ट डालकर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।
इस समय हम लोगों के हार पर मंथन का समय है। और अभी भविष्य मे बहुत चुनाव और मिलजुलकर पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं को मजबूत व अपनी कमियों पर आपसी बातचीत से अगामी चुनाव मे जीत के रोडमैप पर काम की जरूरत है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के रूप मे अपनी दायित्व का निर्वहन चुनाव मे पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक किया। प्रदेश नेतृत्व के फैसले के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा।
बिहार विधान परिषद (स्थानीय निकाय चुनाव 2022) परिणाम..
? पटना से कार्तिकेय कुमार सिंह (राजद)
?गया से कुमार नगेंद्र उर्फ रिंकू यादव (राजद)
?भोजपुर से राधाचरण साह (जेडीयू)
?औरंगाबाद से दिलीप सिंह (बीजेपी)
?रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
?सीतामढ़ी से रेखा कुमारी (जेडीयू)
?समस्तीपुर से डॉ तरुण कुमार (बीजेपी)
?पूर्णिया से डॉ दिलीप जायसवाल (बीजेपी)
?कटिहार से अशोक अग्रवाल (बीजेपी)
?मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह (जेडीयू)
?नालंदा से रीना यादव (जेडीयू)
?वैशाली से भूषण राय (एलजेपी-पी)
?गोपालगंज से राजीव कुमार (बीजेपी)
?दरभंगा से सुनील चौधरी (बीजेपी)
?भागलपुर से विजय सिंह (जेडीयू)
?मुंगेर से अजय कुमार सिंह (राजद)
?पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार (राजद)
?सारण (छपरा) से सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
?नवादा में अशोक यादव (निर्दलीय)
? पूर्वी एशियन से महेश्वर सिंह ( निर्दलीय )
? सीवान से विनोद जायसवाल (राजद)
- यह भी पढ़े…..
- बेटे को फंसा रहे हैं, न्याय नहीं मिला तो हम सीवान छोड़ देंगे–हिना शहाब.
- बचे रहना है तो करना होगा जीवनशैली में कुछ सुधार.
- संक्रमण का दौर हो रहा है समाप्त, लेकिन बचाव के लिए टीकाकृत होना जरूरी
- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को ले हुई जिला समन्वय समिति की बैठक