श्रद्धा व भक्ति के साथ लोक आस्था के महा पर्व पर छठ व्रतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार).
लोक आस्था के महा पर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अमनौर के पर्यटक स्थल केंद्र पूर्वरी पोखरा घाट पर अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया।बढ़ती महंगाई का असर भी छठ पूजा पर दिखा।
पांच सौ रुपये किलो बड़ो, सौ से डेढ़ सौ रुपये किलो सेव नारंगी,साठ से सत्तर रुपये दर्जन केला,सौ रुपये जोड़ी नारियल,पंद्रह से 20 रुपये ईख बिका,फिर भी लोगो की आस्था छठ पूजा के प्रति उसी प्रकार के दिखा,पूजा को लेकर नव युवक छठ पूजा समिति के तत्वधान में तालाब के परिसर की साफ सफाई के साथ डेकोरेशन की भब्य ब्यवस्था किया गया था।
जिसमे अमनौर हरनारायण सरपँच प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह का मनीष कुमार बिशाल,अखिलेश तिवारी मुन्ना कुमार,सूरज कुमार,रवि कुमार सिंह,राणा प्रताप सिंह,अमन कुमार,मिथलेश कुमार, का अहम योगदान रहा है।
यह भी पढ़े
PoK के शारदा पीठ में 73 साल बाद गूंजे मंत्र,कैसे?
पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया शो रूम का उद्घाटन
सिर्फ धन से स्वस्थ्य नहीं रह सकते -शकीलुर
मुझे लग रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, बदला लेने का बीड़ा हम ही उठा लें–मुर्तजा.