मशरक की खबरें ः सारण एमएलसी चुनाव में सच्चिदानंद राय के जीत पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी, बांटी मिठाइयां
श्रीनाद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण विधान परिषद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सचितानंद राय के जीत पर मशरक प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर जीत पर मिठाईयां बाट खुशी का इजहार किया गया और अबीर लगा खुशी जताई गयी।इस दौरान कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, शंकर मिश्र,कपिलदेव सिंह, योगेन्द्र सिंह,नंदन बाबा, अतुल पांडेय,जय प्रकाश चौधुर समेत सभी ने कहा यह जीत सारण जिले समेत मशरक प्रखंड के तमाम त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की है
रामनवमी पर अखंड अष्टयाम और शोभा यात्रा निकालने की तैयारी पूरी
श्रीनाद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर रामनवमी के अवसर पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित करने और पूर्णाहुति के बाद भव्य शोभा यात्रा निकालने की तैयारियों को पूर्ण रूप देने के लिए गुरुवार की रात महावीर मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र सिंह ने की। मौके पर नंदन बाबा, अतुल पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौके पर उपेन्द्र सिंह ने बताया कि भगवान राम हम सबके आराध्य देव हैं हम सब उनके वंशज हैं। रामनवमी को लेकर महावीर चौक पर अवस्थित महावीर मंदिर परिसर में 9 अप्रैल को अखंड अष्टयाम आयोजित किया गया है वही दूसरे दिन 10 अप्रैल को अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की पूरी जानकारी बजरंग दल के नंदन बाबा ने बताते हुए कहा कि 9 अप्रैल को सुबह 6 बजें से 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली जाएंगी जिसमें हजारों महिलाएं भाग लेंगी।
कलशयात्रा बाजार इलाकों से होते हुए घोघाड़ी नदी घाट से जल बोझी कर मंदिर परिसर में आकर पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत होंगी वही 10 अप्रैल को पूर्णाहुति के बाद रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं आप आएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
नौ दिवसीय महा देवी यज्ञ की भव्य कलश यात्रा से शुरूआत
श्रीनाद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बारोपुर काली मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय देवी महायज्ञ का शुभारंभ आचार्य विश्वनाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुक्रवार को शुरुआत किया।
यज्ञ की शुरुआत गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाल किया गया, कलश यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं एवं बहने सम्मिलित हुई। कलश यात्रा ग्राम बारोपुर, अरना होते हुए बड़वाघाट घोघारी नदी के तट तक पहुंचा, जहां आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी का कार्य किया गया।
जल बोझी के बाद यज्ञ मंडप वापस आकर यज्ञ की शुरुआत कराई गई।जो नौ दिन चलेगा। इस महायज्ञ में विद्वान प्रवचन कर्ताओं के द्वारा प्रवचन की सुविधा प्राप्त होगी, कुशल कलाकारों के द्वारा कला का प्रदर्शन भी दिखाया जाएगा, खेलकूद के लिए बहुत सारे मनोरंजन का साधन उपलब्ध है, समिति सदस्य यज्ञ में सभी लोगों को सम्मिलित होने के लिए निवेदन किया है।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से राधा मोहन राय, शंकर राय, सुदामा राय, महेश राय, कृष्णा राय, गणेश राय, जटा शंभू सिंह, मनोज राय, सत्येंद्र राय, राजदेव राय के साथ-साथ बहुत सारी मात्राएं एवं बहने उपस्थित रही।
यह भी पढ़े
पोखरे में तीन बच्चों की डूबने से हुई हृदयविदारक मौत से गांव हुआ गमगीन
ज्ञान और प्रज्ञा के संवर्धन का देश है भारत–आरिफ मोहम्मद खान.
असुर अधिक समय तक राज किया है,कैसे?
स्कूलों के आसपास नहीं बिक पाएंगे जंक फूड, निगरानी और कार्रवाई के आदेश