हिन्दू देवता श्रीराम का फोटो भीम आर्मी के कार्यकर्ता द्वारा पैरों से कुचले जाने का फोटो वायरल होने पर हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन
सूचना मिलने पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस एवं जन प्रतिनिधि
श्रीनारद मीडिया‚ ,एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
रामनवमी के अवसर पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार के शाम पंडित के रामपुर गांव में भगवा ध्वज लगाने को लेकर हुई विवाद ने शुक्रवार को एक नया मोड़ ले लिया ।
हुआ यूं कि जिस समय हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा ध्वज सड़क के किनारे लगाया जा रहा था, तो इसका भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया । यह खबर जब हिन्दू संगठन बजरंग दल एवं हिन्दू एकता के लोगो को मिली तो सभी लोगों ने एकत्रित होकर झंडा लगा दिया ।
इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार की रात में पुलिस ने स्थल पहुंच स्थिति को शांत कराया लेकिन इसी बीच भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता सचिन राम द्वारा भगवान श्री राम के फोटो को पैरो तले कुचलते का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया ।
इससे हिन्दू समाज के लोग काफी आक्रोशित हो और शुक्रवार के सुबह पंडित के रामपुर स्थित काली मंदिर परिसर में
आसपास के कई गांवो के युवा पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे । हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं इंद्रजीत सिंह , शिवांकर बाबा , प्रिंस कुमार , रूपेश श्रीवास्तव , नवनीत कुमार , कृष्णा सिंह , बंटी कुमार सहित पंडित के रामपुर , रामपुर लौवा , मोरा , गोविंदपुर , हुलेसरा , दिलसादपुर , सहसा सहित कई गांवो के लोग जुट गए एवं प्रदर्शन करने लगे ।
प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले सचिन राम , अनिल राम , मोनू राम , विकास राम , विवेक राम ,
धीरज राम , दीपक राम , नितिन राम एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे ।
आक्रोशित भीड़ जमा होने की खबर पर स्थानीय पंचायत के निवासी व भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , एस आई जय राम सिंह , पी एस आई
रवि कुमार , ए एस आई शशि भूषण कुमार भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंच लोगो को शांत
कराया तथा दोनों पक्ष के लोगों को वार्ता के लिए थाना लाए ।
यह भी पढ़े
बम बनाने के दौरान विस्फोट से एक शख्स की मौत.
पति की आज्ञा का उल्लंघन सती के लिए बना विनाशक : किशोरी साक्षी दीदी
बिहार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कैंपस में मिला चार जिंदा बम, इलाके में दहशत….